अभिनेता अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने इनटू द वाइल्ड के अपने विशेष एपिसोड में, एडवेंचरर और टीवी होस्ट बेयर ग्रिल्स(Bear Grylls) के साथ इंस्टाग्राम लाइव में हिस्सा लिया। इस दौरान फिल्म बेल बॉटम की उनकी को-स्टार हुमा कुरैशी ने अक्षय से इस शो से जुड़े चुनौतियों के बारे में कुछ सवाल किए। लेकिन लाइव सेशन के बीच में अभिनेता रणवीर सिंह(Ranveer Singh) ने आकर उनसे कुछ ऐसा कहा जिसे जानना आपके लिए भी जरूरी है।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बहुत से लोगों के लिए हाथी के गोबर से बना काढ़ा पीना चुनौती लग सकता है लेकिन अक्षय के लिए ऐसा बिल्कुल नहीं था। जब उनसे पुछा गया कि, शो के दौरान वो इसे कैसे पी सकते हैं, इसपर अक्षय(Akshay Kumar) ने कहा कि, वो इसके लिए बिल्कुल भी चिंतित नहीं थे। इसका एक कारण यह कि, “आयुर्वेदिक कारणों की वजह से मैं रोज गौ मूत्र पीता हूँ। इसलिए मुझे यह ठीक लगा।” उनका जवाब सुन बेयर ग्रिल्स कहते हैं अक्षय के इस स्टेप ने उन्हें हैरान कर दिया। उन्होंने कहा, “मेरे बहुत से मेहमान ऐसा नहीं कर सकते हैं!” बेयर ग्रिल्स का कहना है, “जब लोग बहुत ज्यादा मशहूर हो जाते हैं तो वो अपनी शर्तों पर काम करना चाहते हैं, क्योंकि वो कमजोर दिखने से डरते हैं। लेकिन अक्षय के साथ ये बात नहीं है वो हर चीज को करने के लिए तैयार थे।”
यह भी पढ़े
अक्षय के सूर्यवंशी के को-एक्टर रणवीर सिंह(Ranveer Singh) ने बेयर ग्रिल्स(Bear Grylls) के साथ उनके इंस्टाग्राम लाइव सेशन को बीच में क्रैश किया। रणवीर ने इस लाइव सेशन के दौरान आकर अक्षय के मूंछों की तारीफ की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। रणवीर ने कहा “मूंछें कड़क लग रही हैं अक्की।” इसी बीच बेयर ग्रिल्स ने अक्षय(Akshay Kumar) से पूछा कि, “क्या आपका परिवार मूंछें रखने की अनुमति देता है?”, इसके जवाब में अक्षय ने कहा नहीं उन्हें नहीं पसंद। अक्षय ने फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म बेल बॉटम के लिए मूंछें बढ़ाई हैं। बेयर ग्रिल्स के साथ अक्षय के इनटू दी वाइल्ड का एपिसोड आज 11 सितंबर को डिस्कवरी प्लस पर प्रसारित होगा।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…