Featured

21 सितंबर से खुल सकेंगे स्कूल, जाने से पहले जान लें नियम व शर्तें

देश में फैली कोरोना वायरस(Coronavirus) महामारी के बीच बीती 29 अगस्त को केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक 4 की गाइडलाइंस जारी की गई थीं। जिसमें कई क्षेत्रों में लोगों की काफी रियायत दी गई थी। हालांकि अनलॉक 4(Unlock 4) के दौरान ही शिक्षा क्षेत्र को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया गया था। जिसके मुताबिक सरकार की ओर से 21 सितंबर से स्कूलों, कॉलेजों(Schools And Colleges) और उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी थी।
हालांकि सरकार की ओर से यह भी कहा गया था कि स्कूल खोलने की अनुमति केवल 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए ही है। अगर ये छात्र अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल जाना चाहते हैं, तो उन्हें इस बात की इजाजत होगी। हालांकि इसमें छात्रों के माता-पिता की भूमिका भी अहम होगी, इसके लिए उन्हें अभिभावकों से लिखित सहमित लेनी होगी।

फिजिकल टीचिंग नहीं होगी

Image Source – Mytimesnow.com

ऐसा नहीं है कि छात्रों को स्कूल(Schools) में ही जाकर अनिवार्य रूप से पढ़ाई करनी होगी, बल्कि उनके पास ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प मौजूद होगा और वह केवल शिक्षक से परामर्श के लिए ही स्कूल जा सकेंगे। जबकि स्कूलों को और छात्रों को इस दौरान शिक्षा के हाइब्रिड मॉडल का पालन करना होगा। यही नहीं आधिकारिक नोटिस में यह भी कहा गया है कि स्कूल और कॉलेज(Schools And Colleges) अपने अकादमिक कैलेंडर दुरुस्त कर लें, जिससे स्कूल या कॉलेज परिसर में भीड़ से बचा जा सके।

केंद्र सरकार की ओर से 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने की अनुमति तो दी गई है लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी जोड़ी गई हैं। जिसके मुताबिक स्कूलों में प्रयोगशालाओं को खोला जाएगा और यहां छात्रों को छह फिट की दूरी बनाकर ही आना होगा। जबकि स्कूलों में स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे। मॉर्निंग प्रेयर की अनुमति नहीं होगी। छात्रों और शिक्षकों के बीच वस्तुओं का आदान प्रदान भी नहीं होगा।

इन नियमों का करना होगा पालन

Image Source – Newsrediff.com

यह भी पढ़े

आपको बता दें कि स्कूलों और कॉलेजों(Schools And Colleges) को खोलने से पहले केंद्र सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन करना होगा। जिसमें केवल कंटेनमेंट जोन से बाहर वाले स्कूल और कॉलेजों को खोलने की अनुमति होगी। साथ ही गर्भवती महिला, बुजुर्ग और किसी भी बीमारी से ग्रसित उच्च जोखिम वाले कर्मचारियों को परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी। जबकि स्कूल और कॉलेजों को खोलने से पहले परिसर को अच्छी तरह से सैनिटाइज करना होगा। साथ ही कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करने वाले स्टॉक का बैकअप रखने के लिए भी कहा गया है।

Facebook Comments
Anupam Pandey

Share
Published by
Anupam Pandey

Recent Posts

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

6 hours ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

5 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

5 days ago