Image Source - Indiatoday.in
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने बीते गुरुवार को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान देश के पीएम तो बेहद सरल अंदाज में दिखे लेकिन अपने चहेते राजनेता का जन्मदिन देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने बेहद शानदार अंदाज में मनाया। पीएम मोदी के बर्थडे को पूरे देश में सेलिब्रेट किया गया। किसी ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी को बधाई दी, तो किसी ने इस खुशी में लड्डू और मिठाइयां बंटवाईं।
हालांकि इस खास मौके पर पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में तो रिकॉर्ड ही बन गया। दरअसल यहां पर एक बेकरी ने अपने प्रधानमंत्री के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए इतना विशाल केक बनाया, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। यह बेकरी सूरत में है, जहां बेहद विशाल केक तैयार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सूरत की ब्रेडलाइनर बेकरी ने भी पीएम मोदी(PM Narendra Modi) के जन्मदिन को बेहद शानदार अंदाज में मनाया। इस दौरान बेकरी की ओर से अनोखा केक तैयार किया गया। जिसकी लंबाई 71 फीट और वजन 771 किलोग्राम था। यही नहीं इस केक की थीम ‘कोरोना वारियर’ रखी गई। इस केक की कटिंग के लिए डिजिटल सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इसकेक को काटने के बाद बच्चों में बांट भी दिया गया।
यह भी पढ़े
गौरतलब हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) बीते गुरुवार को ही 70 वर्ष के हुए हैं और इस दौरान उनका जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। जबकि सूरत की जिस बेकरी में यह विशाल केक तैयार किया गया है, उस बेकरी में पिछले 3 साल से पीएम मोदी का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया जा रहा है। जबकि इस बार विशाल केक तैयार किया गया और इसकी कटिंग के दौरान सात कोरोना वारियर्स भी मौजूद थे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…