Image Source - Instagram@realindiemomo
दिल्ली(Delhi) के वेस्ट पटेल नगर(West Patel Nagar) में मिल रहा है ‘दिल्ली का सबसे बड़ा मोमो’। Indie Momo रेस्टोरेंट का दावा, कही नहीं मिलेगा ऐसा मोमो।
दिल्ली हैं दिलवालों की और इस दिल्ली में आपको पंजाबी छोले भठूरे का फ्लेवर मिलेगा, तो मुगलाई जायका आपको लुभाएगा। लज़ीज नॉर्थ इंडियन से लेकर साउथ इंडियन थाली तक आपको मिल जाएगी। यही नहीं, स्ट्रीट वैराइटी तो दिल्ली की स्पैशिलिटी है। चाट-पकौड़ी से लेकर चाउमीन और मोमोज़ भी आपको कदम कदम पर मिल जाएंगे। जिक्र हुआ है मोमोज़ का तो हम आपको बताते है एक खास मोमो के बारे। ऐसा वैसा नहीं जंबो मोमो(Jumbo Momo)। जी हां। नाम के मुताबिक ही जंबो यानि साइज़ में नॉर्मल मोमोज से बड़ा है ये मोमो। ये हम नहीं कह रहे बल्कि इसे बेचने वालों का ये दावा है। बता दें कि दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर में Indie Momo नाम का रेस्टोरेंट ‘दिल्ली के सबसे बड़े मोमो'(Biggest Momo in Delhi) बेचने का दावा कर रहा है। यकीन मानिए इसे देखकर भी ऐसा ही लग रहा है। 10 मोमोज के बराबर, यह जंबो मोमो (Jumbo Momo) हर मोमो प्रेमी का फेवरेट हो सकता है। आइए आप भी ज़रा देखिए ये जंबो मोमो।
यह जंबो मोमो अबतक का दिल्ली का सबसे बड़ा मोमो(Biggest Momo in Delhi) बताया जा रहा हैं। फैमिली हो या यंगस्टर्स, सभी के बीच ये मोमो काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों के बीच पॉपुलर हो चुके इस जंबो मोमो की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। बात करें इस जंबो मोमो की वैराइटी की तो ये वेज, पनीर और चिकन में अवेलेबल है। Indie Momo के मालिक के मुताबिक वेज मोमो(Veg Momo) की कीमत है 120 रुपए, पनीर मोमो(Paneer Momo) 150 रुपए और चिकन मोमो(Chicken Momo) की कीमत है 170 रुपए। इस जंबो मोमो(Jumbo Momo) के साथ 4 तरह की चटनी सर्व की जाती है।
अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और मोमोज आपके फेवरेट हैं, तो आप भी लुत्फ उठाइए दिल्ली के सबसे बड़ा मोमो यानि जंबो मोमो का।
यह भी पढ़े
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…