Ghar Mein Bhutta Kaise Bhune: बारिश के मौसम में भुट्टा खाने में बहुत मजा आता है। मानसून आने से कुछ समय पहले से ही बाजार में भुट्टा मिलने लगता है। वैसे तो बाजार में कच्चा और भुना हुआ दोनों ही तरह का भुट्टा मिलता है, फिर भी अक्सर लोग बाजार से भुना हुआ भुट्टा ही खरीद लेते हैं, क्योंकि घर में वे भुट्टे को उतनी अच्छी तरह से नहीं भून पाते। लेकिन कोरोना महामारी के चलते बाजार का भुना हुआ भुट्टा खाना बिल्कुल भी सेफ नहीं है, क्योंकि बाजार वाले इसे उतनी साफ-सफाई से नहीं बनाते। इसलिए अच्छा यही होगा कि आप कच्चे भुट्टे घर ले आएं और इन्हें अच्छे से धो पोंछकर घर पर ही भून कर खाएं।
अब आप सोच रहे होंगे कि घर पर भुट्टा अच्छे से भुन नहीं पाता और खाने में वो मजा भी नहीं आता। तो चलिए आपकी ये समस्या हम अभी हल कर देते हैं। आइए आज हम आपको तीन तरीकों से भुट्टा भूनना सिखाते(Bhutta Bhune Tarika) हैं, जो कि बेहद आसान हैं और इसमें केवल दो मिनट का ही समय लगता है।
देखा आपने घर में भुट्टा भूनना कितना आसान है। अब आपको जब भी भुट्टा खाना हो तो बाजार से भुने हुए भुट्टे की जगह कच्चा भुट्टा ही खरीदें और घर लाकर साफ-सुथरा कर ही भून(Ghar Mein Bhutta Kaise Bhune) कर खाएं।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…