Coronavirus: इस समय कोरोनावायरस दुनिया भर में कहर बरसा रहा है। विश्व भर में 30 लाख से अधिक लोगों कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर अब तक 2 लाख से अधिक लोग मौत की चादर ओढ़ चुके हैं। दुनिया को इस कहर से बचाने के लिए सभी वैज्ञानिक अपने अनुभवों का इस्तेमाल करते हुए इस संक्रमण को खत्म करने की कोशिशों में दिन-रात लगे हुए हैं।
वहीं देश की सरकारों ने देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है। गौरतलब है कि सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के शोधकर्ताओं अपने शोध से यह दावा किया है कि विश्वभर में कोरोनावायरस का कहर 9 दिसंबर तक खत्म हो जाएगा। उन्होंने भारत के बारे में भी अनुमान लगाया और कहा कि भारत में कोरोना 26 जुलाई तक पूरी तरह खत्म होने की आशंका है।
कोरोनावायरस के कारण सभी देशों में लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई है। कारणवश सभी लोग अपने घरों में रहने पर बेबस और मजबूर हो गए हैं। ऐसे में सबके मन में केवल एक ही विचार है कि आखिर कोरोनावायरस का अंत कब और कैसे होगा? लोगों के मन में यह भी सवाल घर कर रहा है कि, क्या लॉकडाउन खत्म होने के बाद कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलेगा? लोगों के बीच उठ रहे ऐसे ही सवालों का जवाब देते हुए सिंगापुर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डेटा एनालिसिस के लोगों के मन में उम्मीद की एक नई किरण उजागर की है।
सिंगापुर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा अध्ययन के मुताबिक यह बताया गया है कि दिसंबर के शुरुआती दिनों तक कोरोनावायरस पूरी दुनिया में समाप्त हो जाएगा। उनका यह भी कहना है कि, अमेरिका में 27 अगस्त, स्पेन में 7 अगस्त, इटली में 25 अगस्त और भारत में 26 जुलाई तक कोरोना का कहर पूरी तरह पूरे विश्व में खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़े
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…