देश

भारत के इस राज्य में बन रही है कोरोना वायरस की दवा, जल्द होगी उपलब्ध

कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। भारत अब जल्द कोरोना वायरस को खत्म करने वाली दवा बनाने जा रहा है। हैदराबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (IICT) में मौजूद किलो लैब में कोरोना वायरस को खत्म करने वाली दवा बनाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि 10 करोड़ रुपए में तैयार की गई हैदराबाद की किलो-लैब, दुनिया की सबसे आधुनिक प्रयोगशालाओं में से एक है। IICT की किलो-लैब में साइंटिस्ट तीन शिफ्टों में काम कर रहे हैं। इन वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के लिए Favipiravir, Remidisivir और Bolaxavir नाम के तीन केमिकल की पहचान कर ली है।

जेनेरिक दवा लाने की योजना

RapidLeaks

कोरोना वायरस के खत्म करने वाली कारगार दवा पर पूरी दुनिया में रिसर्च की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि जब ये दवा बाजार में आएगी तो उसकी कीमत आसमान छुएगी। लेकिन भारत इससे एक दम अलग सोच रहा है। भारत में इस दवा को बनाने और उसे जेनेरिक दवा की तरह बाजार में लाने पर काम चल रहा है। Favipiravir और Remidisivir केमिकल का चीन में लगभग 1000 मरीजों पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से क्लीनिकल ट्रायल हो चुका है जिसके नतीजे भी बेहतर आए हैं. IICT और CIPLA मिलकर इन तीनों केमिकल के एक्टिव फार्मा मॉलिक्यूल तैयार कर रहे हैं। इसके बाद सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन से इजाजत मिलते ही यह जेनेरिक दवा की तरह बाजार में लाई जाएंगी।

एचआईवी की भी बनाई थी दवा

careers360

आपको बता दें कि हैदराबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. एस. चंद्रशेखर ने 1989 से पहले एचआईवी की दवा की कीमत के बारे में बताया। उन्होंने बता कि 1989 तक एचआईवी की दवाओं की कीमत आसमान छू रही थीं। लेकिन IICT ने अपने रिसर्च के जरिए इसकी जेनेरिक दवा का निर्माण किया। अब IICT कोरोना वायरस की दवा बनाकर इसका जेनेरिक वर्जन बाजार में उतारने के लिए जल्द तैयार हो जाएगा।

इन फ्लू के समय से ही हो रहा शोध

गौर करने वाली बात यह है कि Favipiravir, Remidisivir और Bolaxavir केमिकल की खोज तब ही हो गई थी जब इबोला, स्वाइन फ्लू और बर्ड फ्लू जैसे संक्रमण फैले थे। इन फ्लू के लिए उस समय दवाएं खोजी जा रही थीं लेकिन प्रारंभिक क्लीनिकल ट्रायल के कारण इन पर काम होना रुक गया। कोरोना वायरस के आने के बाद इन तीनों केमिकल्स पर फिस से दोबारा काम शुरू किया जा रहा है। अब तक परीक्षण के परिणाम सकरात्मक पाए गए हैैं। लेकिन दवा बनाने के लिए इनको ठोस यानी मॉलीक्यूल रूप देना अभी बाकी है। IICT की टीम इन्हीं केमिकल्स को मॉलिक्यूल करने के काम में जुटी है। एक बार ये सफल हो जाए तो कोरोना वायरस को खत्म करने वाली दवा, जल्द बाजार में मौजूद होंगी।

Facebook Comments
Sheena Kashyap

Share
Published by
Sheena Kashyap

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

2 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

3 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

5 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago