Kejriwal Government: कोरोना संकट के बीच दिल्ली के रहने वालों के लिए एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। एक तो दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों के ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं दिल्ली के तीन हॉटस्पॉट इलाकों में पिछले कई दिनों से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में बीते गुरुवार को यह जानकारी दी गई है कि दिल्ली में कोरोना वायरस को पूरी तरीके से समाप्त करने के लिए लगभग 57 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिनमें कि सरकार की ओर से ऑपरेशन शील्ड चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिलशाद गार्डन में जहां एक भी पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है, वहीं, वसुंधरा एंक्लेव और खिचड़ीपुर में भी कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
केजरीवाल ने यह भी बताया है कि कोरोना के संक्रमण से गंभीर रूप से मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की ओर से अगले तीन से चार दिनों के दौरान प्लाज्मा संवर्धन तकनीक का चिकित्सकीय परीक्षण यानी कि क्लिनिकल ट्रायल किया जाने वाला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परीक्षण यदि कामयाब हो जाता है तो कोरोना वायरस से गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान बचाना इससे संभव हो जाएगा। प्लाज्मा तकनीक में वैसे मरीज जो कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, उनके शरीर के रक्त को एंटीबॉडीज के तौर पर मरीजों के शरीर में डाला जाता है। इससे संक्रमित मरीजों का इलाज हो जाता है।
यह भी पढ़े कोरोना से लड़ने को दिल्ली में CM केजरीवाल का ‘ऑपरेशन शील्ड’, बताया पूरा प्लान
केजरीवाल ने यह भी बताया कि इस प्रौद्योगिकी का उद्देश्य यह है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जो समस्याएं हो रही हैं, उन पर नियंत्रण पाने के लिए कॉनवेलेसेन्ट प्लाज्मा के प्रभावों का आकलन किया जा सके। उन्होंने बताया कि मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में और अप्रैल के पहले हफ्ते में कोरोना के कुछ संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है और अगले तीन से चार दिनों में कई मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…