Coronavirus: कोरोना ने पूरी दुनिया में न सिर्फ अर्थव्यवस्था को ध्वस्त किया है, बल्कि खून के रिश्ते को भी झुकने पर मजबूर कर दिया है। जी हां, भारत देश में मां और बेटे के रिश्ते की मिसाल दी जाती है। कहा जाता है कि यदि बेटा कहीं चला जाए और वो वापस आए, तो इससे बड़ी खुशी की बात मां के लिए कुछ होती ही नहीं है, लेकिन कोरोना काल में एक मां ने अपने बेटे के मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया। वजह कुछ और नहीं, बल्कि कोरोना का डर है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि पूरी खबर क्या है?
गांव में रोजगार के साधन नहीं होने की वजह से सभी लोग शहरों की तरफ भागते हैं, लेकिन अब जब उनकी रोजी रोटी छीन गई है, तो एक बार फिर से उन्हें अपना गांव याद आ रहा है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में देखने को मिला। यहां एक शख्स कमाने के लिए औरंगाबाद गया, लेकिन अब जब वहां उसके पास कुछ नहीं बचा, तो वह अपने गांव वापस आया। गांव वापस आने पर उसे उम्मीद थी कि उसकी मां देखते ही उसे गले लगा लेगी, लेकिन मां ने उसके मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया। इतना ही नहीं, पूरे गांव में उसकी मदद किसी ने नहीं की। शख्स अपनी बीवी और बच्ची के साथ चंद घंटे बाहर ही खड़ा और फिर आखिकार मां की ममता जागी।
शख्स ने बताया कि उसने गांव के प्रधान से कहा कि उसके लिए स्कूल खोल दिया जाए, जहां वह खुद को क्वारनटीन कर लेगा, लेकिन प्रधान ने भी कोरोना के डर से स्कूल खोलने से मना कर दिया। ऐसे में शख्स अपनी बीवी और बच्ची के साथ प्रधान के सामने घंटों खड़ा रहा, लेकिन प्रधान अपनी जिद पर अड़ा रहा। दरअसल, अब शहर से गांवों की तरफ पलायन कर रहे हैं, ऐसे में गांवों में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।
मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने गांव प्रधान को समझाया, जिसके बाद उसने स्कूल खोलने की अनुमति दी। जब स्कूल खुला, तब जाकर शख्स और उसके परिवार के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। बता दें कि कोरोना का डर इस कदर हो गया कि लोग अब अपनों से भी डरने लगे हैं, जो किसी भी सूरत में गलत नहीं है। दरअसल, कोरोना एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल रहा है, ऐसे में समझदारी इसी में है कि दो गज की दूरी बनाए रखें।
यह भी पढ़े
बेटे, बहू और पोती की हालत देखकर आखिरकार मां की ममता जागी और वह फौरन अपने बच्चों के लिए खाना लेकर पहुंच गई। अब शख्स अपने परिवार के साथ स्कूल में है। 14 दिन के बाद वह अपनी मां के घर में जाएगा। कोरोना संक्रमण की बात करें, तो पूरे भारत में अब ये 80 हजार का आकड़ा पार कर चुका है, जो कि चिंता का विषय है। ऐसे में भारत सरकार की तरफ से बार बार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…