लाइफस्टाइल

इन 7 ब्रांडेड हैंडबैग्स से दें अपने सिंपल आउटफिट को स्टाइलिश लुक

Branded Handbags to Match Your Outfit: स्टाइलिश दिखने की चाहत भला किसकी नहीं होती है। आप भी जब बाहर निकलती हैं तो आपकी भी यही ख्वाहिश रहती होगी कि आपका स्टाइल ऐसा हो कि देखने वाले बस देखते ही रह जाएं। फिर भी कई बार स्टाइलिश लुक पाने को लेकर आप खुद को परेशानी में पाती हैं। आपको लगता है कि आखिर स्टाइलिश लुक किस तरीके से अपनाया जाए। दरअसल, यदि आपके पास अपने आउटफिट के साथ पेयर करने के लिए बिल्कुल सही एक्सेसरीज मौजूद हैं तो स्टाइलिश लुक को लेकर आपको कभी भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। इन्हीं एक्सेसरीज में हैंडबैग्स भी एक महत्वपूर्ण एक्सेसरीज है जो कि आपके लुक को हमेशा स्टाइलिश बना देती है। यहां हम आपको 7 ट्रेंडी हैंड पिक हैंडबैग्स के बारे में बता रहे हैं जो कि वाकई आपके फैशन में चार चांद लगा देंगे।

1. हाइडसाइन मेहरून शोल्डर बैग (Hidesign Handbags)

Hide Sign USA

चिक लैदर बैग यदि आप अपने लिए ढूंढ़ रही हैं तो आपको हाइडसाइन के इस बैग का चुनाव करना चाहिए। आगे और पीछे इस बैग की ओर बहुत ही खूबसूरत क्लासिक डिजाइन्स बनाये गए हैं। ये किसी को भी बहुत पसंद आ जाएंगे। साथ ही इस बैग में आपको दो कंपार्टमेंट के साथ दो पॉकेट भी मिल जाएंगे।

2. सत्य पॉल ब्राउन शोल्डर बैग (Satya Paul Handbag)

Satya Paul

यदि आपका आउटफिट एकदम सिंपल है और आप चाह रही हैं कि इसे स्टाइलिश बना दिया जाए तो आपको सत्य पॉल के इसी शोल्डर बैग की जरूरत पड़ेगी। इस पर फ्लोरल पैच बड़े ही खूबसूरत तरीके से बनाए गए हैं। इसे देखने के साथ ही एकदम रिफ्रेशिंग लुक मिलता है। यदि अपने साथ आप इस हैंडबैग को कैरी करती हैं तो आपके लुक को ये स्टाइलिश बना देंगे।

3. कैपरीसी ग्रे सशेल (Caprese Handbags)

caprese

हैंडबैग आपका ऐसा होना चाहिए जो ना केवल आपके फॉर्मल लुक पर फिट हो जाए, बल्कि सेमी कैजुअल लुक के लिए भी वह एक पर्फेक्ट ऑप्शन साबित हो। ऐसे में कैपरीसी ग्रे सशेल का यह एक बैग आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। चाहे आप फॉर्मल पहनकर कहीं जा रही हों या फिर आपने कहीं जाने के लिए सेमी कैजुअल लुक अपनाया हो, इसे यदि आप साथ में कैरी करती हैं तो ये आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं।

4.लावी ओंब्री टोट बैग Lavie Watta Tote Bag

Lavie Watta

नियमित रूप से खुद को स्टाइलिश लुक प्रदान करने के लिए आप इस ग्रे और ब्लैक ओंब्री टोट बाग को इस्तेमाल में ला सकती हैं। दो कंपार्टमेंट के साथ 5 पॉकेट इसमें आपको मिलते हैं। बैग में अच्छी-खासी जगह भी है, जिसमें आप काफी कुछ साथ में लेकर आसानी से चल भी सकती हैं।

5.लीनो पेरो व्हाइट फ्लोरल टोट बैग Lino Perros tote Bag

Lino Perros

लीनो पेरो का यह हैंड बैग सफेद और पिंक कलर में है। ये दोनों ही कलर बैग को काफी खूबसूरत बना रहे हैं और इन्हें आप किसी भी कैजुअल ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसका प्रिंट बैग को फ्लोरल लुक देता है।

6. डायना कोर ब्राउन हैंड बैग (Diana Korr Handbag)

Diana Korr

अपने डेली लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो डायना कोर का यह पीस आपके काम आ सकता है। फॉर्मल आउटफिट के साथ भी आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।

7. एक्सेसराजइ टैन हैंडबैग (Accessorize Handbags)

Accessorize

आपके कैजुअल लुक को एक्सेसराजइ का यह ट्रांसपेरेंट बैग भी एकदम स्टाइलिश बना देता है। खासकर फंकी आउटफिट्स के साथ ये बैग परफेक्ट जाएगा।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

12 hours ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

2 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

1 week ago