Dress For Summer: बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय की एक खासियत यह है कि फैशन को लेकर वे बड़ी चौंकन्नी रहती हैं। मौसम बदलता नहीं है कि इसके हिसाब से उनका फैशन भी बदल जाता है। साथ में मौनी रॉय का फैशन इतना यूनिक होता है कि उनकी फीमेल फैंस उनकी फैशन की अदा पर तो मर ही मिटती हैं। दरअसल, उनका फैशन सेंस उनके फैंस को बहुत ही प्रभावित भी करता है और प्रेरित भी। यही वजह है कि मौनी रॉय के फैशन सेंस को देखते हुए उनकी फीमेल फैंस को भी अपने वार्डरोब को अपडेट करने का एक अवसर तो मिल ही जाता है।
गर्मी का मौसम अब जब आ ही गया है तो ऐसे में मौनी रॉय के गर्मी वाले ड्रेसेस को देखकर उनसे यह सीखा जा सकता है कि पसीना छुड़ा देने वाले इस मौसम में भी किस तरीके की ड्रेस पहनी जाए, जिससे कि आपका लुक बेहद स्टाइलिश व कूल तो नजर आए ही, साथ में गर्मी से भी ये कपड़े आपको बचाए रखें। यहां मौनी रॉय के ऐसे ही पांच ड्रेसेस पर हम नजर डाल रहे हैं।
बस कुछ दिन पहले ही मौनी रॉय को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक बड़ी ही खूबसूरत तस्वीर शेयर शेयर करते हुए देखा गया था, जिसमें उन्हें शॉर्ट फिट ऐंड फ्लेयर ड्रेस पहने हुए देखा गया था। यह ड्रेस उन पर खूब फैब रहा था। स्पैगटी स्लीव्स और वी-शेप नेकलाइन इस ड्रेस में देखने को मिली थी और इस पर रफल स्टिच भी की हुई नजर आ रही थी। मौनी की जो ये ड्रेस उनके फैन्स ने देखी यह दरअसल मिक्स्ड कॉटन फैब्रिक से निर्मित नजर आ रही थी। साथ ही बस्ट के लिए इसमें साइड डार्ट्स भी दिए हुए नजर आ रहे थे। यदि आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ कैजुअल हैंगआउट या डेट के लिए जा रही हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि यह ड्रेस आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित होने वाली है।
शॉर्ट फ्लेयर ड्रेस से पहले ब्लू लॉन्ग ड्रेस पहने हुए मौनी रॉय को देखा गया था। उनकी यह तस्वीर भी उनके फैन्स की आंखों में बस गयी है और यहां से दिल में भी उतर गई है। इस ड्रेस पर व्हाइट प्रिंट डिजाइन बने हुए थे जो इस ड्रेस को और आकर्षक बना रहे थे। यह ड्रेस असल में एक बॉडीफिट मैक्सी ड्रेस थी। इसमें हॉल्टर नेकलाइन डिजाइन की गई थी, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रही थी। इस ड्रेस के साथ मौनी ने कॉन्ट्रास्टिंग येलो कलर के सैंडल्स पहन रखे थे, जिसके कारण उनकी खूबसूरती और निखर कर सामने आ रही थी। अपने कर्वी या फिट फिगर को फ्लॉन्ट करने की चाहत जो लड़कियां रखती हैं, इसमें कोई शक नहीं कि उनके लिए यही सबसे अच्छी ड्रेस होगी।
मौनी को इस तस्वीर में चेकर्ड ड्रेस पहने हुए देखा गया था। येलो, ब्लू और रेड लाइनिंग्स वाली यह ड्रेस कॉटन मटेरियल से बनी थी, जो गर्मी के मौसम के लिए एकदम सही है। फ्लेयर ऐंड लूज डिजाइन इस ड्रेस को ब्रिदेबल बना रहा था, जिससे स्किन इरिटेशन नहीं होता है। साथ ही थ्री-फोर्थ पीज़ेंट स्लीव्स से स्टाइल बढ़ जाती है।
यह भी पढ़े
आप मौनी की इस ड्रेस को अपने दोस्तों के साथ लंच पर या फिर कैजुअल हैंगआउट के समय भी पहन सकती हैं। बिशप स्लीव्स स्टाइल इस वन शोल्डर ड्रेस में पिछले हिस्से में दिखा था। बिग फ्लोरल प्रिंट से गर्मी के लिए यह परफेक्ट बन गया था। आप इस कलर से एकदम फ्रेश दिखेंगी।
माइक्रो प्रिंट एक बढ़िया ऑप्शन है। मौनी को इस फोटो में इसी तरह से प्रिंट वाली ड्रेस पहने हुए देखा जा रहा है। व्हाइट कॉटन ड्रेस पर उनकी लाइट पिंक ऐंड रेड रोज़ प्रिंट जंच रही है। उनकी इस फ्लेयर्ड ड्रेस में स्लीव्स पर रफल टच बड़ा फब रहा था, जिससे वे एकदम हटकर नजर आ रही थीं।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…