हेल्थ

केमिकल्स से पके आम की ऐसे करें पहचान, नहीं तो बिगड़ सकता है नर्वस सिस्टम

Tips to Identify Chemically Ripened Mangoes: गर्मी के मौसम का इंतजार आम के शौकीन लोगों को बेसब्री से रहता है। बच्चे हों या बड़े, सभी बड़े चाव से आम को खाते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि यदि आम प्राकृतिक रूप से न पके हों और केमिकल से उन्हें पकाया गया हो तो किस तरीके से ये आपके स्वाद के साथ-साथ सेहत को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा सकते हैं? यह सुनकर आपको हैरानी जरूर हो सकती है, मगर यही सच है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे होता है।

गंभीर बीमारियों का आगमन

Image Source: Livehindustan.com

यदि आम की खरीदारी आप उसके सस्ते दाम या पीले सुनहरे रंग को देखकर कर रहे हैं तो संभव है कि केमिकल से पके हुए आम आप अपने घर ला रहे हैं। ऐसे में आम के साथ कई गंभीर बीमारियां भी आपके घर पहुंच रही हैं। जिन केमिकल्स का इस्तेमाल फलों को पकाने के लिए किया जाता है, उसकी वजह से कोई व्यक्ति कैंसर या फिर नर्वस सिस्टम के खराब होने जैसी बीमारियों की चपेट में आ सकता है।

इसलिए खतरनाक होते हैं केमिकल्स से पके फल (Know How Artificial Ripening Mangoes Are Dangerous)

कैल्शियम कार्बाइड, पोटैशियम सल्फेट, एसिटिलीन गैस, कार्बन मोनोऑक्साइड,  इथिफॉन, प्यूट्रीजियन और ऑक्सिटोसिन जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल प्रायः फलों को पकाने के लिए किया जाता है। इनके इस्तेमाल के कारण लोग स्किन कैंसर, कोलन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लीवर फाइब्रोसिस, ब्रेन डैमेज और नर्वस सिस्टम से जुड़ी कई तरह की गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।

ऐसे करें केमिकल्स से पके हुए फलों की पहचान (Tips to Identify Chemically Ripened Mangoes)

Image Source: Thehealthsite.com

फल केमिकल्स से पकाए गए हैं या नहीं, इसे पहचानने का सबसे बढ़िया तरीका यह है कि आपको हरे पैचेज उस फल पर देखने के लिए मिलेंगे। जहां पर केमिकल लगा होगा, वहां आपको पीला दिखेगा। बाकी जगहों पर आपको बीच-बीच में हरा रंग देखने के लिए मिलेगा। प्राकृतिक रूप से पके हुए फल में हरे पीले रंग के कोई पैचेज देखने को नहीं मिलते हैं। जिन फलों को केमिकल्स से पकाया जाता है, उन्हें जब आपका देते हैं तो अंदर में वे कहीं पर पीले तो कहीं पर सफेद नजर आते हैं, जबकि पेड़ पर प्राकृतिक रूप से जो आम पकते हैं, वे काटने पर पूरी तरह से पीले दिखते हैं। केमिकल्स से पके हुए आम के छिलके ज्यादा पके हुए होते हैं, मगर अंदर से इसमें कच्चापन रहता है। जब आप केमिकल्स से पके हुए फल खाते हैं तो इससे मुंह का स्वाद कसैला हो जाता है। साथ ही आपको मुंह में हल्की जलन भी महसूस होती है। कई बार ऐसे फल खाने के कुछ समय के बाद पेट में दर्द होने लगता है और उल्टी एवं डायरिया जैसी समस्या भी हो जाती है।

फल खरीदते वक्त बरतें ये सावधानियां

सूंघ कर देख लें कि उसमें किसी तरह के केमिकल की बदबू तो नहीं आ रही। बाजार से फल लाने के बाद तुरंत उसे पानी से अच्छी तरह से धो लें। खाने से पहले गुनगुने पानी में कम-से-कम 5 मिनट तक आम को भिगोकर जरूर रखें। फिर दूसरे पानी से उसे धोकर ही खाएं।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

1 month ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

7 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago