क्रिकेट

वनडे में 10,000 रन बनाने वाले 5 सबसे तेज खिलाड़ी

वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रनो का आंकड़ा (Fastest 10000 Runs in ODI) किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। बहुत ही कम बल्लेबाज है जो इस आंकड़े को छू सके है।

केवल कुछ ही बल्लेबाजों ने इस आकड़े को वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल किया है और सूची में कुछ महान नाम हैं। जैसे सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली, जैक्स कैलिस, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, इंजमाम-उल-हक, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी इसे हासिल कर चुके हैं।

InsideSport

कुछ दिनों पहले ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 10,000 रनो को पूरा किया और सूची में शामिल होने वाले 12 वें बल्लेबाज बन गए। धोनी ने अपने इस आकड़े को छूने के लिए 273 पारियां खेली।

हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 10 हज़ार रनो को पूरा किया और विश्व के सबसे तेज़ बल्लेबाज बन गए है। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में इस आकड़े को हासिल किया। विराट इस मैच से पहले अपने 10,000 रनो से सिर्फ 81 रन दूर थे इस मैच में विराट ने 157 रनो की बहुत ही बेहतरीन पारी खेली और 10,000 रनो को छू लिया।

आइये जानते किन बल्लेबाजों ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 10,000 रनो का आंकड़ा तेज़ी से छुआ है – Fastest 10000 Runs in ODI

1. Virat Kohli- 213 Innings

Virat Kohli- रनो की मशीन (The Run Machine)

विराट कोहली के बारे में जितना कहा जाए उतना ही कम है विराट ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ कर 213 पारियो में 10,000 रनो को पूरा किया और इस माइलस्टोन को पूरा करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बन गए ( Fastest 10000 Runs in ODI ).

India Today

विराट कोहली आज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी के बाद पांचवें भारतीय बन गए, जिन्होंने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाये। कोहली ने इस माइलस्टोन को केवल 213 पारियो में पूरा किया और सूची में शामिल होने के लिए 13 वें बल्लेबाज बन गए।

2. Sachin Tendulkar, 259 Innings

Sachin Tendulkar- क्रिकेट के भगवान (The God Of Cricket)

इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक, सचिन तेंदुलकर वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत से रिकॉर्ड के मालिक है। सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले और इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाज बने।

NDTV Sports

वनडे में वह 18,426 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 शतक (वनडे में 49 और टेस्ट में 51) और वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

सचिन ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में अपने 10,000 वनडे रनो को पूरा किया। वह इस ऐतिहासिक स्थान तक पहुंचने वाले उस समय के सबसे तेज खिलाड़ी बने और उन्होंने केवल 259 पारी खेली। सचिन ने अपने टेस्ट करियर में भी 15921 रन बनाए हैं।

3. Sourav Ganguly, 263 Innings

Sourav Ganguly- Dada

सौरव गांगुली को वनडे इतिहास में सबसे महान कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट की जड़ो से मजबूत बनाया।

सौरव गांगुली ने 1992 में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया और भारत के लिए 311 मैच खेले। उन्होंने वनडे करियर में 41.02 की औसत से 11,363 रन बनाए।

Times Now

सौरव गांगुली ने 2005 में श्री लंका के खिलाफ डंबुला में अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 10,000 रनो को पूरा किया। उन्होंने इस माइलस्टोन को पाने के लिए केवल 263 पारी खेली। और उन्होंने अपने वनडे करियर में 22 शतक और 72 अर्धशतक बनाए हैं।

4 Ricky Ponting, 266 Innings

रिकी पोंटिंग- नाम ही काफी है। (Name is Enough)

रिकी पोंटिंग को विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। पोंटिंग ने 2003 और 2007 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत दिलाई। रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 375 मैच खेले और 42.03 के औसत से 13,704 रन बनाए।

Sports Platform

रिकी पोंटिंग ने 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंट किट्स में 10,000 रनो को पूरा किया। उन्होंने इस माइलस्टोन को पाने के लिए 266 पारी खेली।

5. Jacques Kallis, 272 Innings

udayavani

जैक्स कैलिस दक्षिण अफ़्रीका के सबसे महान ऑल राउंडर्स में से एक है। जैक्स कैलिस ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन किया कैलिस अपने दोनों ही फॉर्मेट में 10,000 रन बनाये। कैलिस ने अपने वनडे करियर के 10,000 रनों को 272 पारी में पूरा किया (Fastest 10000 Runs in ODI). उन्होंने अपने करियर में 13 शतक और 86 अर्धशतक जड़े और गेंदबाजी में 273 विकेट भी लिए है।

Team Rapid

Facebook Comments
Admin

Share
Published by
Admin

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

1 week ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

3 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

3 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago