IPL

इन दिग्गज गेंदबाज़ों ने झटके हैं एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट, आइये जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों ने जीता है पर्पल कैप।

IPL Purple Cap Winners list In Hindi: मौजूदा समय में आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी लीग है। आईपीएल में खेलने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ियों के बीच बहुत कड़ा कम्प्टीशन रहता है और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को छोड़कर सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ी इसमें भाग लेते हैं। आईपीएल के पहले सीजन में 8 टीमों ने भाग लिया था और अब इसमें 10 टीमें भाग लेती हैं।

आईपीएल के अंदर खिलाड़ियों और टीमों के द्वारा बहुत से रिकॉर्ड बनाये और तोड़े गए हैं। किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है तो किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक विकेट लेने का। आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताएँगे।

साल 2008, सोहेल तनवीर :-

आईपीएल के पहले सीजन में खेलते हुए सोहेल तनवीर ने 11 मैचों की 11 पारियों में 12.09 के बेहतरीन औसत और 6.46 के शानदार इकॉनमी रेट से 22 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 6 विकेट था।  

साल 2009, आरपी सिंह :-

आईपीएल के दूसरे सीजन में खेलते हुए आरपी सिंह ने 16 मैचों की 16 पारियों में 18.13 की शानदार और औसत और 6.98 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 23 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान आरपी सिंह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट था।

साल 2010, प्रज्ञान ओझा :-

आईपीएल के तीसरे सीजन में खेलते हुए प्रज्ञान ओझा ने 16 मैचों की 16 पारियों में 20.42 की बेहतरीन औसत और 7.29 के शानदार इकॉनमी रेट से 21 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान प्रज्ञान ओझा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 3 विकेट था।

साल 2011, लसिथ मलिंगा :-

आईपीएल के चौथे सीजन में खेलते हुए लसिथ मलिंगा ने 16 मैचों की 16 पारियों में 13.39 की जबरदस्त औसत और 5.95 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 28 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान लसिथ मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट था।

साल 2012, मोर्ने मोर्केल :-

आईपीएल के पांचवें सीजन में खेलते हुए मोर्ने मोर्केल ने 16 मैचों की 16 पारियों में 18.12 की बेहतरीन औसत और 7.19 के शानदार इकॉनमी रेट से 25 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान मोर्ने मोर्केल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट था।

साल 2013, ड्वेन ब्रावो :-

ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के छठवें सीजन में खेलते हुए 18 मैचों की 18 पारियों में 15.53 की शानदार औसत और 7.95 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 32 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान ड्वेन ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट था।

साल 2014, मोहित शर्मा :-

मोहित शर्मा ने आईपीएल के सातवें सीजन में खेलते हुए 16 मैचों की 16 पारियों में 19.65 की बेहतरीन औसत और 8.39 के शानदार इकॉनमी रेट से 23 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान मोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट था।

साल 2015, ड्वेन ब्रावो :-

ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के आठवें सीजन में खेलते हुए 17 मैचों की 17 पारियों में 16.38 की बेहतरीन औसत और 8.14 के शानदार इकॉनमी रेट से 26 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान ड्वेन ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट था।

साल 2016, भुवनेश्वर कुमार :-

आईपीएल के नौवें सीजन में खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैचों की 17 पारियों में 21.30 की बेहतरीन औसत और 7.42 के जबरदस्त इकॉनमी रेट से 23 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट था।

साल 2017, भुवनेश्वर कुमार :-

आईपीएल के दसवें सीजन में खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 14 मैचों की 14 पारियों में 14.19 की बेहतरीन औसत और 7.05 के शानदार इकॉनमी रेट से 26 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट था। 

साल 2018, एंड्र्यू टाई :-

एंड्र्यू टाई ने आईपीएल के 11 वें सीजन में खेलते हुए 14 मैचों की 14 पारियों में 18.66 की शानदार औसत और 8.00 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 24 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान एंड्र्यू टाई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट था।

साल 2019, इमरान ताहिर :-

इमरान ताहिर ने आईपीएल के 12 वें सीजन में खेलते हुए 17 मैचों की 17 पारियों में 16.57 की बेहतरीन औसत और 6.69 के शानदार इकॉनमी रेट से 26 विकेट अपने नाम किया था, इस दौरान इमरान ताहिर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट था।

साल 2020, कगिसो रबाडा :-

कगिसो रबाडा ने आईपीएल के 13 वें सीजन में खेलते हुए 17 मैचों की 17 पारियों में 18.26 की बेहतरीन औसत और 8.34 के शानदार इकॉनमी रेट से 30 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान कगिसो रबाडा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट था। 

साल 2021, हर्षल पटेल :-

आईपीएल के 14 वें सीजन में खेलते हुए हर्षल पटेल ने 15 मैचों की 15 पारियों में 14.34 की बेहतरीन औसत और 8.14 के शानदार इकॉनमी रेट से 32 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान हर्षल पटेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट था।

साल 2022, युजवेंद्र चहल :-

आईपीएल के 15 वें सीजन में खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने 17 मैचों की 17 पारियों में 19.71 के शानदार औसत और 7.75 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 27 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान युजवेंद्र चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट था।

साल 2023, मोहम्मद शमी

आईपीएल के 16 वें सीजन में खेलते हुए मोहम्मद शमी ने 17 मैचों की 17 पारियों में 18.36 की बेहतरीन औसत और 8.03 के शानदार इकॉनमी रेट से 28 विकेट अपने नाम किए हैं, इस दौरान मोहम्मद शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है।

YearPlayerTeamMatchesWicketsAverageStrike rateEconomyBBI
2023MOHAMMED SHAMIGujarat172818.3613.938034/11
2022Yuzvendra ChahalRR172719.5115.117.755/40
2021Harshal PatelRCB153214.3410.568.145/27
2020Kagiso RabadaDC173018.2613.308.344/24
2019Imran TahirCSK172616.5714.846.694/12
2018Andrew TyeKXIP142418.6614.008.004/16
2017Bhuvneshwar KumarSRH142614.1912.007.055/19
2016Bhuvneshwar KumarSRH172321.3017.207.424/29
2015Dwayne BravoCSK172616.3812.008.143/22
2014Mohit SharmaCSK162319.6514.008.394/14
2013Dwayne BravoCSK183215.5311.707.954/42
2012Morne MorkelDD162518.1215.107.194/20
2011Lasith MalingaMI162813.3913.505.955/13
2010Pragyan OjhaDC162120.4216.807.293/26
2009RP SinghDC162318.1315.506.984/22
2008Sohail TanvirRR112212.0911.226.466/14


*  ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार दोनों ही गेंदबाज़ सबसे अधिक (2 बार) पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी हैं।

तो यह थे आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज़। 

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Recent Posts

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

22 hours ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

3 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

1 week ago