IPL

अपनी टीमों के सेकंड हीरो बनकर रह गए ये दिग्गज खिलाड़ी, फ्रेंचाइजियों से लेकर फैंस तक सबने किया नजरअंदाज

Most Underrated Player In IPL History In Hindi: आईपीएल जिसे भारत का त्यौहार कहा जाता है। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की निगरानी में हुई थी। 2008 से लेकर अभी तक में आईपीएल के 15 संस्कारों का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है और आईपीएल का 16 वां संस्करण भी अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। आईपीएल का फाइनल मैच आज रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा, इससे पहले यह मैच कल खेला जाने वाला था लेकिन बारिश की वजह से मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।

आईपीएल के अंदर बहुत से खिलाड़ियों से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन खिलाड़ियों में सिर्फ कुछ ही खिलाड़ियों को लाइम लाइट में आने का मौका मिल पाता है और बहुत से खिलाड़ी अपनी टीम के लिए महज़ सेकण्ड हीरो ही बनकर रह जाते हैं। उन खिलाड़ियों को वो दर्जा कभी नहीं मिल पाता है जिसके वो असल में हकदार हैं। आज के इस लेख में हम आपको उन्हीं कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको हमेशा दरकिनार किया गया है।

आईपीएल के अंडर रेटेड प्लेयर(Most Underrated Player In IPL History In Hindi)

मिशेल मैक्ग्लाशन(Mitchell McClenaghan)

जिस किसी आईपीएल फैन ने मिचेल मैक्लेंघन को गेंदबाज़ी करते हुए देखा होगा उसने यही कहा होगा कि इस खिलाड़ी को वो सम्मान कभी नहीं मिल पाया जिसका यह असल में हकदार था। मिचेल मैक्लेंघन ने आईपीएल में डेब्यू साल 2015 में किया था, 2015 से लेकर 2019 तक मैक्लेंघन मुंबई इंडियंस के लिए खेले। लेकिन लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली गेंदबाज़ी में इनके ऊपर किसी का ध्यान नहीं गया। मैक्लेंघन के पास न तो तेज़ गति थी और न ही तो क्रशिंग यॉर्कर लेकिन इन्होने गति में मिश्रण से अपनी टीम को 3 बार चैंपियन बनाने में अहम् भूमिका निभाई है।

Image Source: Hindustan Times

मिचेल मैक्लेंघन ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 56 मैचों की 56 पारियों में 25.39 की बेहतरीन औसत और 8.49 के शानदार इकॉनमी रेट से 71 विकेट अपने नाम किए हैं, इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट रहा है।

यूसुफ पठान

एक वक़्त वो भी था जब यूसुफ पठान को टीम का हिटर कहा जाता था। यूसुफ पठान के पास वही बड़े शॉर्ट्स खेलने की वही क़ाबलियत थी जो महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज़ों के पास थी। राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहला आईपीएल टाइटल जिताने में यूसुफ पठान ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका को अदा किया था। यूसुफ पठान बल्लेबाज़ी के साथ साथ जरुरत पड़ने पर काम चलाउ ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी भी करते थे।

Image Source: CricTracker

यूसुफ पठान ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 174 मैचों की 154 पारियों में 29.12 की बेहतरीन औसत और 142.97 के दमदार स्ट्राइक रेट से 3204 रन बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन है। गेंदबाज़ी के दौरान इन्होने 82 पारियों में 33.69 की औसत और 7.40 के इकॉनमी रेट से 42 विकेट अपने नाम किए हैं और इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट रहा है।

रॉबिन उथप्पा

जब भी आईपीएल के सबसे अंडर रेटेड खिलाड़ियों की लिस्ट बनेगी उसमें रॉबिन उथप्पा का नाम जरूर शामिल होगा। रॉबिन उथप्पा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी को चैम्पियन बनाने में अहम् भूमिका निभाई थी।

Image Source: jagran

रॉबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 205 मैचों की 197 पारियों में 27.51 की औसत और 130.35 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाये हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 27 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 88 रन है।

अंबाती रायडु

एक ऐसा खिलाड़ी जिसने पांच मर्तबा एक खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल टूर्नामेंट जीतने का कारनामा अपने नाम किया हो लेकिन कभी उसे वह फेम नहीं मिल पाया जिसका वह हक़दार रहा हो, जी हाँ हम बात कर रहे हैं अंबाती रायडु की।

Image Source: Hindi Gyyan

अंबाती रायडू ने आईपीएल में अपना डेब्यू साल 2010 में किया था और तब से लेकर अभी तक में खेले गए 203 मैचों की 186 पारियों में 28.29 की औसत और 127.29 के स्ट्राइक रेट से 4329 बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर माबाद 100 रन है।

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा नाम जिसे कभी भी वो शोहरत नहीं मिली जिसका वह हक़दार था। चाहे वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर आईपीएल हमेशा रहाणे की प्रतिभा को नजरअंदाज किया गया है।

Image Source: News18 Hindi

अजिंक्य रहाणे ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 171 मैचों की 158 पारियों में 31.01 की बेहतरीन औसत और 123.11 के शानदार स्ट्राइक रेट से 4373 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय और 30 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। आईपीएल में रहाणे का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 105 रन है।

  • इन सभी खिलाड़ियों के अलावा, पीयुष चावला, अमित मिश्रा, एल्बी मोर्केल, संदीप शर्मा और एस बद्रीनाथ जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन को नजरअंदाज किया गया है।

यह भी पड़े:

तो यह थे आईपीएल के अंडर रेटेड खिलाड़ी।

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

1 day ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

2 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

4 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago