IPL

आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मैच, जब देखने वालों की थम गयीं सांसे।

Most Exciting Match In IPL History In Hindi: आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से लेकर अभी तक में आईपीएल के 15 सीजन का आयोजन बीसीसीआई के द्वारा कराया जा चुका है 16 वां सीजन भी इसी साल 31 मार्च से प्रस्तावित है। आईपीएल के शुरूआती सीजन में 8 टीमें थी और अब 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अभी तक के आईपीएल इतिहास को देखा जाये तो लगभग हर दूसरा मैच पहले से ज्यादा रोमांचक होता है। आईपीएल के मैचों की रोमांचकता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की आज इसके देखने वालों की संख्या करोड़ों में हैं और इसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। आपने अभी तक में बहुत से रोमांचक मैचों को देखा होगा और आज के इस लेख में भी हम आपको उन्ही कुछ चुनिंदा मैचों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Most Exciting Match In IPL History In Hindi | आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मैच।

3. मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल का शायद ही कोई ऐसा प्रशंसक होगा जिसे यह मैच याद न होगा, इस मैच का समीकरण ऐसा था की अगर राजस्थान मैच जीत जाता तो भी सुपर 4 में क्वालीफाई नहीं कर पाता और अगर मुंबई इंडियंस अच्छे रन रेट से मैच को जीत जाती तो वह सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर सकती थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बढ़िया थी, संजू सैमसन और शेन वॉटसन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की थी और पूरी टीम ने मिलकर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाये थे। राजस्थान की ओर से सर्वाधिक रन संजू सैमसन ने बनाये थे, संजू ने इस मैच में 74 तो करुण नायर ने 50 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। मुंबई की और से जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, श्रेयस गोपाल और कायरन पोलार्ड ने 1- 1 विकेट नाम किया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को पहला झटका 19 रनों के स्कोर पर लगा, लेकिन कोरी एंडरसन के तूफ़ान के आगे राजस्थान के गेंदबाज़ बेबस हो गए और मुंबई की टीम ने यह टोटल महज 14.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से अंबाती रायडु ने भी 10 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया था।

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, साल 2013

यह वही मैच है जिसके अंदर क्रिस गेल नाम का तूफ़ान आया था, इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने पहली ही गेंद से अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 167 रनों की साझेदारी की थी और बैंगलोर की पूरी टीम ने मिलकर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाये थे। पुणे वॉरियर्स इंडिया गेंदबाज़ अशोक डिंडा ने 2 तो ल्यूक राइट और मिचेल मार्श को 1-1 विकेट मिले थे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम को पहला झटका शून्य के स्कोर पर ही लग गया था और लड़खड़ाते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना पाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से रवि रामपॉल, क्रिस गेल और जयदेव उनादकट को 2-2 विकेट तो मुरली कार्तिक, आरपी सिंह और विनय कुमार को 1-1 विकेट मिले।

1. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, साल 2008

बात चल रही हो आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों की और उसमें आईपीएल के पहले मैच का ही जिक्र न हो तो बात अधूरी सी लगती है। क्रिकेट पंडितों की मानें तो आईपीएल के फैन बेस के पीछे इस मैच का बहुत बड़ा योगदान है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत ठोस थी और टीम ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की थी, इस मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने एक आतिशी पारी खेली थी और उन्होंने पहले ही आईपीएल मैच में 158 रनों की पारी खेली थी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाये थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की और से ज़हीर खान, एश्ले नॉक और जैक कैलिस ने 1-1 विकेट अपने नाम किये थे।
223 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब थी और उनका पहला विकेट महज 4 रनों के स्कोर पर गिर गया था। प्रवीण कुमार के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के आकड़े के करीब नहीं पहुँच पाया था और टीम महज 15.1 ओवर में 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी थी।

तो यह थे आईपीएल के तीन सबसे रोमांचक मैच।

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Recent Posts

इस तरीके के साथ झटपट तैयार करें केले के कोफ्ते की सब्जी, झटपट होगी बनकर तैयार

Raw Banana Kofta Recipe in Hindi: केले को सदाबहार चीजों की श्रेणी में गिना जाता…

2 days ago

मंदिर में मिले फूल को इन स्थानों पर रखने से होगी बरकत, बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

Maa Laxmi Ko Kaise Prasan Kare: जब आप किसी मंदिर में भगवान के दर्शन के…

5 days ago

35 फिल्मों में नजर आई बॉलीवुड की हीमैन और ड्रीम गर्ल की जोड़ी, जानिए कितनी हुईं हित तो कितनी फ्लॉप

Dharmendra and Hema Malini`s Famous Movie: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी…

5 days ago

साल 2024 में किस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती, जानिए पूजन से संबंधित सभी जानकारी

Shani Dev Jayanti Kab Hai : ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भगवान शनि देव की…

5 days ago

इस मेथड से बनाएं हेल्दी किटो बर्गर, स्वाद के साथ बढ़ाए रखें सेहत का विशेष ध्यान

Keto Burger Recipe in Hindi : पिछले कुछ वर्षों में स्ट्रीट फूड्स ने हर एक…

1 week ago

एस्ट्रोलॉजर कैसे बनें? विस्तार से जानिए एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी हुई सभी बातों के बारे में

Astrologer Kaise Bane: एस्ट्रोलॉजी जिसे आमतौर पर बोलचाल की भाषा में ज्योतिषी या ज्योतिष विज्ञान…

1 week ago