IPL

आईपीएल में घटिक हो चुकी इन शर्मनाक घटनाओं के बारे में जानकर चौंक जायेंगे आप।

Top 5 Controversies In IPL In Hindi: आईपीएल को पूरे विश्व में एक त्यौहार की मनाया जाता है। जब भी आईपीएल का सत्र शुरु होता है तो उस दरमियान किसी भी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करा जाता है, इसके पीछे का मुख्य कारण तो यही है की दुनिया भर के प्लेयर्स आईपीएल में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। मौजूदा समय में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू बहुत से क्रिकेट बोर्डों के सालाना बजट से भी ज्यादा है। हर एक खिलाड़ी का सपना होता है की वह आईपीएल में भाग ले और अच्छा प्रदर्शन करे।
आईपीएल की दुनिया बाहर से जितनी रंगीन दिखती है असल मायने में वह इतनी नहीं है, जैसे की आपको पता ही होगा की हर सिक्के के दो पहलु होते हैं ठीक उसी प्रकार आईपीएल के अंदर भी कुछ ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं जिनके बारे में कोई कल्पना नहीं कर सकता है। आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल के अंदर हुई कुछ ऐसी ही शर्मनाक घटनाओं के बारे में बताएँगे।

5. ड्रग्स पार्टी करते हुए पकडे गए खिलाड़ी

Image Source: hindi.oneindia.com

2012 आईपीएल के दौरान मैच ख़तम होने के बाद मुंबई के एक होटल में पुणे वॉरियर्स इंडिया के दो खिलाड़ी राहुल शर्मा और वेन पार्नेल को मुंबई पुलिस ने रेड में 90 लोगों के साथ ड्रैग पार्टी करते हुए पकड़ा था। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा की राहुल शर्मा और वेन पार्नेल की नार्कोटिक्स रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इस पूरी घटना के बाद यह आवाज उठाई जा रही थी की इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल से लाइफ टाइम के लिए बैन कर दिया जाना चाहिए और कुछ लोगों ने तो आईसीसी से भी इनको सस्पेंड करने के लिए गुहार लगाई थी। इतने बड़े काण्ड के हो जाने के बाद भी पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाड़ी और मैनेजमेंट ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया था।

4. जब वानखेड़े में बैन हुए शाहरुख़ खान

Image Source: IWMBuzz

साल 2012 आईपीएल सीजन के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और अभिनेता शाहरुख़ खान ने मुंबई के वानखेड़े मैदान पर मैच के दौरान किसी बात को लेकर सेक्युरिटी स्टाफ से उलझ गए थे। इस घटना के बाद क्रिकेट और बॉलीवुड के गलियारों में बहुत दिनों तक हंगामा हुआ था, सिक्योरिटी स्टाफ का आरोप था की अभिनेता शाहरुख़ खान ने उनके साथ गाली गलौच की है और उन्हें धमकी भी है। इस बात को जहन में रखते हुए महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विलासराव देशमुख ने शाहरुख खान के ऊपर पांच सालों के लिए वानखेड़े स्‍टेडियम में जाने के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

3. जब श्रीलंकाई खिलाड़ियों को खेलने से मना किया गया था

साल 2013 में जब श्रीलंका के अंदर तमिल और श्रीलंकन विवाद अपने चरम पर था और श्रीलंका के अंदर बहुत से तमिल नेताओं को जेल भेजा गया था। तब तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने बोलै की जब तक श्रीलंका के अंदर तमिल और श्रीलंकन विवाद में सुलह नहीं हो जाती और तमिलों को उनका अधिकार नहीं मिलता तब तक कोई भी श्रीलंकाई खिलाड़ी तमिलनाडु के किसी भी मैदान पर नहीं आयेगा। जयललिता के इस विवादित बयान को सुनकर सभी खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी हैरान हो गए थे।

2. स्लैपगेट कांड

ये बात है आईपीएल के पहले संस्करण के मुंबई इंडियंस और किंग्स 11 पंजाब के मैच की उस मैच में पंजाब की टीम ने मुंबई इंडियंस को 66 रनों के बड़े अंतर से हराया। मैच ख़त्म होने के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। अचानक ही कुछ सेकण्ड के बाद टीवी स्क्रीन पर श्रीसंत को रोता हुआ देखा गया, श्रीसंत को रोता हुआ देखकर दोनों टीम के खिलाडियों सहित दर्शक भी चौंक गए। किसी को भी श्रीसंत के रोने की वजह नहीं पता थी। कुछ देर के बाद टेलीविजन में खबर आई कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया। यह खबर जंगल में लगे आग की तरह फैलती चली गयी। हालाँकि बाद में हरभजन सिंह ने मैदान के अंदर अपने द्वारा किये गए इस दुर्व्यवहार के लिए श्रीशंत से माँफी माँगी थी।

1. आईपीएल के अंदर हुई स्पॉट फिक्सिंग

साल 2013 के आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के काले बादल छा चुके हैं। आईपीएल 2013 के एक मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी एस श्रीशंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदेला ने फिक्सिंग की थी और जब इस बात का खुलासा हुआ तो पुलिस ने तीनों खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। लम्बी पूछताछ के दौरान तीनों खिलाड़ियों ने इस बात को कबूल किया की वो मैच फिक्सिंग में शामिल थे। स्पॉट फिक्सिंग की घटना को देखते हुए आईपीएल कमिटी ने श्रीशंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदेला पर आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया था लेकिन फिर बाद में कोर्ट ने श्रीशंत के प्रतिबन्ध को 7 साल का कर दिया था।

तो यह थी आईपीएल के अंदर हो चुकी कुछ शर्मनाक घटनाएं।

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

7 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

1 week ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

1 week ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago