IPL

इन टीमों ने बनाए हैं एक पारी में सर्वाधिक रन, एक ने खड़ा किया है रनों का पहाड़

List of Highest Scores in IPL History In Hindi: आईपीएल को बीसीसीआई के द्वारा साल 2008 में शुरू किया गया था और तब से लेकर अभी तक में आईपीएल के 15 संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किये जा चुके हैं। आईपीएल का 16 वां संस्करण भी 31 मार्च से शुरू हो चुका है। आईपीएल में खेलने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ियों के बीच एक हेल्थी कम्प्टीशन चलता रहता है और सिवा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को छोड़कर दुनिया भर के खिलाड़ी इसमें भाग लेते हैं।  
आईपीएल के अंदर टीमों के द्वारा बहुत से रिकॉर्ड बनाए और तोड़े गए हैं, किसी टीम से सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है तो किसी टीम ने सबसे अधिक बार खिताब अपने नाम किया है। आज के इस लेख में हम आपको सबसे अधिक रन बनाने वाली टीमों के बारे में विस्तार से बताएँगे।

एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीमें(List of Highest Scores in IPL History In Hindi)

5. चेन्नई सुपर किंग्स, 240/5 बनाम पंजाब किंग्स

Image Source: India TV Hindi

साल 2008 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए एक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रनों का अम्बार खड़ा किया था। उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे। चेन्नई की तरफ से माइक हसी ने 54 गेंदों में 8 चौकों और 9 शानदार छक्कों की मदद से नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे और चेन्नई की टीम को इस मैच में 33 रनों से जीत मिली थी।

4. कोलकाता नाइट राइडर्स, 245/6 बनाम पंजाब किंग्स

Image Source: Outlook India

साल 2018 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया था। उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नरेन ने 75 और दिनेश कार्तिक ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे और कोलकाता की टीम को इस मैच में 31 रनों से जीत मिली थी।

3. चेन्नई सुपर किंग्स, 246/5 बनाम राजस्थान रॉयल्स

Image Source: Times of India

आईपीएल के तीसरे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए एक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा किया था। उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मुरली विजय ने 8 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 127 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे और चेन्नई की टीम को इस मैच में 23 रनों से जीत मिली थी।

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 248/3 बनाम गुजरात लायंस

Image Source: Republic World

आईपीएल के नौवें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लायंस के बीच खेले गए एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा किया था। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली ने 109 रन और एबी डी विलियर्स 129* रनों की शतकीय पारी खेली थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस की टीम ताश  के पत्तों की तरह ढह गयी और पूरी टीम 18.4 ओवरों में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को इस मैच में 144 रनों से जीत मिली थी।  

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 263/5 बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया

Image Source: ESPNcricinfo

आईपीएल के छठवें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स इंडिया के बीच खेले गए एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मैदान के अंदर रनों की सुनामी लाई थी। उस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से क्रिस गेल ने 13 चौकों और 17 शानदार छक्कों की मदद से 66 गेंदों में 175* रनों की आतिशी पारी खेली थी। जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम बुरी तरह से चोक कर गयी और 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को इस मैच में 130 रनों से जीत मिली थी।

तो यह थी एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीमें।

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Recent Posts

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

5 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

5 days ago

सोने के पहले तकिये के नीचे रखिए मोर पंख, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी किस्मत

Takiye Ke Niche Mor Pankh Rakhne Ke Fayde: ज्योतिष शास्त्र में जीवन के हर एक…

6 days ago