Varanasi International Cricket Stadium Facts In Hindi: हमारे देश भारत में आज के समय में क्रिकेट ने बहुत ज़्यादा तरक्की कर ली है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के ऊपर तो दिल खोलकर खर्चा करता ही है इसके अलावा क्रिकेट के मैदानों के मरम्मत और नए मैदानों के विस्तार पर भी अच्छा पैसा खर्च करता है। आपको बता दे कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश का तीसरा स्टेडियम बनने की खबरें चल रही है। उत्तर प्रदेश में इसके पहले दो क्रिकेट स्टेडियम थे। एक तो लखनऊ में और दूसरा कानपुर में। अब तीसरा स्टेडियम वाराणसी में बनने जा रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस स्टेडियम के खासियत के बारे में बताएंगे।
सनातन धर्म में वाराणसी का बहुत ज़्यादा महत्व है। वाराणसी को सबसे प्राचीन शहर कहा जाता है और इसे भगवान शिव का शहर भी माना जाता है। बाबा भोले की नगरी में बन रहे इस स्टेडियम की सबसे बड़ी खासियत तो ये है कि इसे उन्हीं के (महादेव के) थीम पर बनाया जा रहा है। जैसा कि सभी को पता है कि भगवान शिव जहां भी होते हैं उनके साथ डमरू, त्रिशूल और बेलपत्र तो ज़रूर ही होता है। वाराणसी के इस क्रिकेट स्टेडियम में आपको इन सबकी झांकी एक साथ ही देखने को मिल जाएगी। जो वाराणसी के इस स्टेडियम में लाइटें लगेंगी वो सभी त्रिशूल के आकार में होंगी। इसके अलावा जहां से क्रिकेट फैंस स्टेडियम में एंट्री करेंगे उस गेट को डमरू के आकार में बनाया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति इस स्टेडियम को ऊपर से देखेगा तो उसे लगेगा कि वह एक बड़ा सा बेलपत्र देख रहा है क्योंकि आम क्रिकेट स्टेडियम तो गोल आकार के होते हैं लेकिन यह स्टेडियम बेलपत्र के आकार का है।
इस स्टेडियम का उदघाटन करने के लिए बहुत ही विशेष लोग आने वाले हैं। खबरों की माने तो उदघाटन होने वाले कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रह चुके रवि शास्त्री भी मौजूद रहेंगे। ये स्टेडियम पूरे पूर्वांचल का पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा। ऐसी भी खबरें आ रही है कि भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान मौजूद रहेंगे। मोदी हेलिकॉप्टर से सीधा वाराणसी पहुँचेंगे। ये स्टेडियम बनाने में कुल 451 करोड़ रुपयों का खर्च आने वाला है। मोदी 1200 करोड़ रुपयों के खर्च से बनकर तैयार होने वाले कुल 16 अटल होस्टल स्कूलों का शिलान्यास भी इसी दौरे के दौरान करेंगे।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…