thehansindia
MI Note 10 Launch: स्मार्टफोन के दीवाने जिस लम्हे का लंबे वक्त से इंतज़ार कर रहे थे वो घड़ी आ गई है। आज एमआई नोट 10 (MI Note 10) को लॉन्च किया जाएगा। स्पेन में एक पूरा इवेंट आयोजित किया गया है जिसमें इस फोन को लॉन्च करने के साथ-साथ इसके फीचर्स और कीमत से पूरा पर्दा उठाया जाएगा। आज इंटरनेशनल मार्केट के लिए इसे लॉन्च किया जा रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि एमआई नोट 10 (Mi Note 10) कंपनी के एमआई सीसी9 प्रो (Mi CC9 Pro) का ग्लोबल वेरिएंट हो सकता है। मंगलवार को ही मी सीसी9 प्रो को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था।
भारतीय समय के अनुसाल शाम 4 बजे से एमआई नोट 10 का लॉन्च इवेंट शुरू होगा। जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक और ट्विटर पर भी होगी। अगर आप देखना चाहते है फेसबुक या ट्विटर पर देख सकते हैं। चलिए अब बात करते हैं इसके कुछ खास फीचर्स की।
एमआई नोट 10 अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इसके कुछ फीचर्स की जानकारी पहले ही हो चुकी है।
जिसके मुताबिक
फीचर्स के बाद बारी आती है एमआई नोट 10 की कीमत की। तो अभी इस पर से पर्दा उठना बाकी है। है हालांकि संभावना जताई जा रही है कि Mi Note 10 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,000 रुपये जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 31,000 रुपये के आसपास हो सकता है। हालांकि इसके लॉन्च इवेंट में ही इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
चीनी कंपनी शाओमी ने 5 नवंबर को ही एमआई सीसी9 प्रो को लॉन्च किया है जो दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल वाला फोन है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।
चीन में फोन की सेल 11 नवंबर से शुरू होगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…