टेक्नोलॉजी

भारत में आज लॉन्च होंगे Realme Narzo 10 और Narzo 10A, अभी जानें इसके फीचर्स

Realme Narzo 10 Launch: चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) की नई यूथ सेंट्रिक सीरीज के डिवाइसेज Realme Narzo 10 और Narzo 10A आज भारत में लॉन्च होंगे। हालांकि, ये स्मार्टफोन पहले ही भारत में लॉन्च होने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं हो सके थे। ऐसे में आज Realme अपने दो बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में उतार रहा है, जिसकी चर्चा भी तेज़ी से हो रही है। हम आपको यहां इन दोनों फोन के अनुमानित फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप खुद डिसाइड कर सकें कि आप कौ सा खरीदना चाहते हैं?

इन दोनों स्मार्टफोन की विशेषताओं से पहले अगर बात Realme कंपनी की करें, तो इसने बहुत ही कम समय में अपनी एक खास जगह बना ली है, जिसकी वजह से इसके स्मार्टफोन की बिक्री भारत में बहुत ही ज्यादा है। बता दें कि Realme Narzo 10 में पावरफुल क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, तो वहीं Narzo 10A ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इतना ही नहीं, Realme Narzo 10 को 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ टीज किया गया है, जिसको लेकर लोगों के बीच दिलचस्पी दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा अगर Narzo 10A थाईलैंड में लॉन्च की बात करें, तो Realme C3 मॉडल का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।

Realme Narzo 10 और Narzo 10A के रेट

Gadgets NDTV

Realme Narzo 10 और Narzo 10A की लॉन्चिंग को लेकर लोगों के बीच काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। सूत्रों की माने तो, इस सीरीज के डिवाइसेज की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, Realme 6i को म्यांमार में 249,00 यानि (करीब 13,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है, जिसकी वजह से नए डिवाइस की कीमत भी इसके आसपास ही हो सकती है। इतना ही नहीं, Realme 3 थाईलैंड वर्जन की कीमत 3,999 यानि (करीब 9,400 रुपये) रखी गई है और इसी आधार पर भारत में Narzo 10A की कीमत हो सकती है।

Realme Narzo 10 और Narzo 10A के फीचर्स

कुछ दिन पहले ही इन दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हुए थे, जिसके बाद ऑफिशियल टीजर भी सामने आया था। इन सबके आधार पर इन स्मार्टफोन में कुछ इस तरह से फीचर्स हो सकते हैं। बता दें कि दोनों ही डिवाइस ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI 1.0 हो सकते हैं।

Realme Narzo 10 के फीचर्स (Realme Narzo 10 Feature)

  1. 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ मिल सकता है।
  2. दो रैम ऑप्शंस 3 जीबी और 4 जीबी में लॉन्च हो सकता है।
  3. 128 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
  4. वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिल सकता है।
  5. MediaTek Helio G80 चिपसेट मिलने का अनुमान।
  6. 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

Realme Narzo 10 A के फीचर्स (Realme Narzo 10 A Feature)

  1. MediaTek Helio G70 चिपसेट मिल सकता है।
  2. 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।
  3. 5000mAh बैटरी की उम्मीद।
  4. रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की संभावना।
Facebook Comments
Shreya Pandey

Share
Published by
Shreya Pandey

Recent Posts

स्तनपान बनाम फ़ॉर्मूला दूध: आपके बच्चे के लिए क्या सही है?

माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…

1 day ago

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 months ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

3 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

7 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

8 months ago