Image Source - Pinterest@samsung-mobile
Samsung Galaxy M51: मोबाइल फोन बनाने के लिए मशहूर कोरियन कंपनी Samsung जल्द ही मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। आजतक से मिली जानकारी के अनुसार Samsung के नए समर्टफोन में कई अन्य ख़ास फीचर्स के साथ ही 7000 mAh तक की बैटरी की सुविधा हो सकती है। आइये जानते हैं आखिर क्या होगी Samsung के इस नए फोन की खासियत।
माना जा रहा है कि, कोरियन कंपनी सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M51 लॉन्च करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार Samsung के इस नए फोन की विशेष खासियत इसका बटेरी बैकअप हो सकता है। अभी तक किसी भी फोन में 7000 mAh बैटरी की सुविधा नहीं दी गई है। Samsung के इस नए फोन में इसके साथ ही Qualcomm Snapdragon 730 प्रोसेसर की सुविधा भी दी जा सकती है। बता दें कि, इससे पहले आये Samsung के कई स्मार्टफोन में छह हज़ार एमएएच की बैटरी सुविधा दी जा चुकी है।
यह भी पढ़े
बता दें कि, इस फोन के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालाँकि कंपनी के वेबसाइट पर इसका टीज़र जरूर चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस फोन को Samsung सबसे पहले इंडिया में लॉन्च कर सकती है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…