ट्रेवल

मॉनसून में बना रहे हैं घूमने-फिरने का प्लान, तो इन 5 जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल करना ना भूलें

Top 5 Monsoon Destinations In India In Hindi: मॉनसून एक ऐसा मौसम है, जिसमें आसमान से गिरती बारिश की बूंदे धरती को कुछ इस तरह सराबोर करती हैं कि धरती बेपनाह खूबसूरत व हरी-भरी नजर आती है। हालांकि इस खूबसूरती का मजा बड़े-बड़े शहरों में ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच मिल पाना थोड़ा मुश्किल है। इसलिए अक्सर लोग मॉनसून में बारिश और प्राकृतिक छटा का भरपूर मजा लेने के लिए किसी हरी-भरी जगह पर घूमने का प्लान बनाते हैं। यदि आप भी इस मॉनसून कहीं घूमने जाने का सोच रहे हैं, लेकिन ये फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि कहां जाएं। तो चिंता मत कीजिए क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी पांच खूबसूरत जगह जहां बारिश के मौसम में घूमने का लग ही मजा है। तो आइए जानते हैं मॉनसून में घूमने की पांच सबसे बेहतरीन जगह।

बारिश के मौसम में घूमने की पांच बढ़िया जगह (Top 5 Monsoon Destinations In India In Hindi)

  1. लोनावला, महाराष्ट्र
Image Source: pune.gov.in

महाराष्ट्र में स्थित लोनावला, बारिश के मौसम में घूमने के लिए सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां की सहयाद्री पर्वत श्रृंखलाएं, झरने, हरियाली, मानसून में बेहद खूबसूरत लगते हैं और आपको अनचाहे ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं। टाइगर पॉइंट से नीचे बहता झरना, बुद्धिस्ट मॉन्क द्वारा बनाए गए कार्ला केव्स, बुशी डैम के पास स्थित फेमस वॉटरफॉल, आदि कुछ ऐसी जगह हैं, जिन्हें मॉनसून में देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। यदि आप कैंपिंग, ट्रैकिंग व घुड़सवारी के शौकीन हैं तो आपको यहां एक बार जरूर जाना चाहिए।

कैसे पहुंचे – मुंबई से लोनावला 83 किलोमीटर दूर है, इस दूरी को आप 1 घंटे 45 मिनट में पूरा कर सकते हैं। वहीं पुणे से लोनावला की 67 किलोमीटर दूर है और इस दूरी को आप 1 घंटे 30 मिनट में पूरा कर सकते हैं। मुंबई या पुणे पहुँचने के लिए आप किसी भी बड़े हवाईअड्डे से फ्लाइट ले सकते हैं, या फिर ट्रेन से भी ट्रेवल कर सकते हैं।

2. चेरापूंजी, मेघालय

hindi.holidayrider.com

भारत में सबसे ज्यादा बारिश, मेघालय के मासिनराम के बाद चेरापूंजी में होती है। मॉनसून और चाय-पकौड़ों के शौकीनों के लिए चेरापूंजी किसी जन्नत से कम नहीं। अगर आप नेचर व एडवेंचर लवर हैं तो यह आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकती है। यहां पर इंसानों द्वारा बनाया गया 150 साल पुराना व 100 फीट लंबा टू-टायर ब्रिज, नोकरेक नेशनल पार्क, थांगखारंग पार्क, 7 सिस्टर्स वॉटरफॉल, डैंथलेन फॉल्स, क्रेम फिल्लुट, आदि काफी प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा आप यहां से बांग्लादेश के मैदानों का नजारा भी ले सकते हैं।

कैसे पहुंचे – हवाई रास्ते से चेरापूंजी जाने के लिए आप शिलॉन्ग के उमरोई एयरपोर्ट पर लैंड कर सकते हैं, जो केवल 91 किमी की दूरी पर है, फिर वहाँ से आप कैब या बस ले सकते हैं। पर क्योंकि उमरोई एयरपोर्ट पर जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या काफी कम है, इसलिए आमूमन पर्यटक गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचना ज्यादा पसंद करते हैं, जो चेरापूंजी से 162 किमी की दूरी पर है। इसके अलावा आप रेल मार्ग से भी जा सकते हैं।

3. दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

दार्जिलिंग, जिसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है, बारिश के मौसम में बेहद हरा-भरा व खूबसूरत नजर आता है। चारों तरफ पहाड़ होने के कारण यहां मॉनसून में भारी बारिश होती है। यहां की यूएसपी यहां की टॉय ट्रेन हैं, जिससे आप इस शहर को आराम से घूम सकते हैं। इसके अलावा दार्जिंलिंग-रंगीत वैली पैसेंजर केबल कार से भी खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाया जा सकता है। दार्जिलिंग आपने चाय के बागानों के लिए विश्वविख्यात है।

कैसे पहुंचे – दार्जिलिंग जाने के लिए आप बागडोगरा एयरपोर्ट पर लैंड हो सकते हैं, जो केवल 68 किमी की दूरी पर है और वहाँ से आप कैब कर सकते हैं। इसके अलावा रेल मार्ग से यात्रा करना भी काफी लुभावना हो सकता है।

4. मुन्नार, केरल

Image Source: Patrika.com

मुन्नार में इतनी हरियाली है कि आपको अपनी आँखों पर विश्वास ही नहीं होगा। बारिश के मौसम में यह बेहद आकर्षक लगता है और इसलिए यह भारत के टॉप मॉनसून टूरिस्ट डेस्टिनेशन में गिना जाता है। मुन्नार में आप देविकुलम की खूबसूरत झीलें, अत्तूकल झरना आदि देख सकते हैं और साथ ही ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं।

कैसे पहुंचे – कोच्चि एयरपोर्ट, मुन्नार से 107 किमी दूर है। वहाँ पहुँच कर आप टैक्सी कर सकते हैं। इसके अलावा रेल मार्ग से यहां पहुँचने का भी अपना अलग ही मजा है।

5. रानीखेत, उत्तराखंड

Image Source: ukacademe.com

उत्तराखंड तो हर पर्यटक की पहली पसंद माना जाता है। यहां का हर शहर व कस्बा बेहद आकर्षक है। इन्हीं में से एक है रानीखेत। पहाड़ों से ​घिरे रानीखेत के हरे-भरे जंगल बारिश में बेहद खुशनुमा महसूस कराते हैं। यहां से हिमालय पर्वत श्रृंखला के खूबसूरत नजारों का भी लुत्फ उठाया जा सकता है, साथ ही यहां ट्रैकिंग भी की जा सकती है।

कैसे पहुंचे – रानीखेत जाने के लिए आप पंतनगर एयरपोर्ट पहुँच सकते हैं, जो 109 किमी की दूरी पर है। वहाँ से आप टैक्सी ले सकते हैं। इसके अलावा यहां आप बस या ट्रेन से भी जा सकते हैं।

उम्मीद है आपको टॉप 5 मॉनसून डेस्टिनेशन(Top 5 Monsoon Destinations In India In Hindi) पर हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। आपने विचार हमें जरूर बताएं।

Facebook Comments
Damini Singh

Share
Published by
Damini Singh

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

1 week ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

2 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

3 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago