gadgets ndtv
Xiaomi Unveils 3 in 1 device Launch: शाओमी (Xiaomi) ने एक ऐसी डिवाइस लॉन्च की है जो एक साथ तीन तरीके से इस्तेमाल की जा सकती है। इस डिवाइस का नाम है – Xiaomi Unveils. शाओमी की ये डिवाइस एक साथ फ्लैशलाइट, लैंप और पावर बैंक का काम करेगी यानि 3 इन 1। जिस तरह से इस्तेमाल करना चाहे उसे वैसे ही इस्तेमाल करें। चूंकि इस डिवाइस में 2,600 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है लिहाज़ा ये काफी पावरफुल है। इस डिवाइस की कीमत भी ज्यादा नहीं रखी गई है।
डिवाइस की कीमत की बात करें तो ये 119 चीनी युआन यानि लगभग 1,200 रुपये में आपका हो सकता है। लेकिन आपको बता दें कि अभी इस डिवाइस को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इसके केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। लेकिन संभावना है कि ग्लोबल मार्केट में इसे जल्द ही उपलब्ध करवाया दिया जाएगा।
इस डिवाइस की एक बड़ी खासियत ये है कि ये एक वर्सेटाइल लैंप के तौर पर लॉन्च हुई है। इस डिवाइस को दीवार लैंप या फिर टैबल लेंप के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं यह लैंप ब्राइटनेस कंट्रोल (2600-5000K) और कलर टेंपरेचर कंट्रोल के साथ आ रहा है। इसके अलावा इस डिवाइस को ऐप के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आप भी इस डिवाइस को अपना बनाना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा। जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…