Coronavirus Grabs Attention Textile Shop in Kerala: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोनावायरस के नाम से कांप रही है। दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की तादाद 6000 को भी पार कर चुकी है। यही नहीं, लाखों लोग इसकी वजह से दुनियाभर में संक्रमित हैं और अब तक 162 देशों में यह अपने पांव पसार चुका है। यहां तक कि भारत में भी इसने दस्तक दे दी है और यहां भी अब तक 3 लोगों की जान इसकी वजह से चली गई है।
भले ही कोरोना को WHO की ओर से महामारी बता दी गई है और सभी खौफ में जी रहे हैं, लेकिन केरल में एक ऐसे दुकानदार भी हैं, जिनकी इसकी वजह से खूब कमाई हो रही है और उनका बिजनेस धड़ल्ले से चल पड़ा है। दरअसल केरल के मुवत्तुपुझा में एक व्यक्ति ने कई साल पहले कोरोना के नाम से अपनी एक कपड़े की दुकान खोली थी। अब कोरोना नाम होने की वजह से उनका यह दुकान आकर्षण का केंद्र बन गया है और लोग उनकी दुकान पर बड़ी संख्या में जमा होने लगे हैं।
यह भी पढ़े
दुकान मशहूर हो गई है। इस बारे में दुकान के मालिक ने मीडिया में बताया है कि किसी खास वजह से उन्होंने अपनी दुकान का नाम कोरोना नहीं रखा था। दुकान के मालिक के मुताबिक जब उन्होंने यह दुकान खोली थी तो उनके सामने दुकान का नाम रखने की बड़ी समस्या थी। काफी सोच-विचार उन्होंने किया, लेकिन कोई भी नाम पसंद नहीं आ रहा था। अंत में उन्होंने डिक्शनरी देखी और उन्हें यह नाम पसंद आ गया। इसके बाद उन्होंने अपनी दुकान का यही नाम रख दिया।
दुकान के मालिक के अनुसार दुकान का यह नाम आकर्षण का केंद्र बन गया है। दुकान के नाम की वजह से लोग यहां खिंचे चले आ रहे हैं। वे यहां सेल्फी भी ले रहे हैं। दुकान के मालिक ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर वे लोग भी बड़े ही सतर्क हैं। दुकान में उन्होंने हैंड सैनिटाइजर रखा है और जो लोग उनकी दुकान में आ रहे हैं, उन्हें भी हैंड सेनीटाइजर देकर उनका हाथ वे साफ करवा रहे हैं।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…