ज़रा हटके

दुनिया के कुछ ख़ास भूतिया जगहों में से एक है कोलकाता का घोस्ट लाइट

Aleya Ghost Lights West Bengal Story In Hindi: दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जिनको हॉन्टेड प्लेस मानकर लोगों ने वहां जाना छोड़ दिया है। ऐसी ही एक जगह है कोलकाता का घोस्ट लाइट, भारत में भूत प्रेतों की बात जब भी होती है तो बंगाल का नाम जरूर लिया जाता है। बंगाल को शुरुआत से ही जादू टोना और विभिन्न प्रकार के काला जादू वाले चीजों के लिए मशहूर माना गया है

इनमें से कुछ को लोगों का अंधविश्वास माना जाता है लेकिन कुछ वास्तव में सच भी होते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको वेस्ट बंगाल की एक ऐसी ही भूतिया जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। इस जगह को बेहद भूतिया माना जाता है, रात में तो दूर दिन में भी यहाँ जाने से लोग घबराते हैं। आइये आपको बताते हैं आखिर कौन सी है ये जगह जिसे कोलकाता का सबसे भूतिया जगहों में से एक माना जाता है।

आखिर क्या है कोलकाता के घोस्ट लाइट की कहानी(Aleya Ghost Lights West Bengal Story In Hindi)

असल में घोस्ट लाइट किसी जगह का नाम नहीं है बल्कि कोलकाता में एक जगह है जहाँ पर रात के समय एक सफ़ेद धुँधली लाइट दिखाई देती है। कोलकाता में रहने वाले मछुवारों का ऐसा कहना है कि, उन्हें रात के वक़्त जंगल में एक अजीब सी रोशनी दिखाई देती है। इस रोशनी का क्या राज है इसके बारे में आजतक कोई भी जान नहीं पाया है। यहाँ तक की वैज्ञानिकों की टीम को भी इस बारे में मालूम नहीं चल पाया है कि, आखिर ये रोशनी कहाँ से और क्यों आती है इसकी जानकारी लोगों को अभी तक नहीं मिल पाई है।

कोलकाता में हॉन्टेड जगहों की बात करें तो, पार्क स्ट्रीट, मैदान का इलाका और नेशनल लाइब्रेरी आदि कुछ ऐसी जगहें हैं जिसे लोग भूतिया मानते हैं और वहां जाने से बचते हैं। भूत प्रेत एक ऐसा टॉपिक है जिसपर कुछ लोगों को विश्वास होता है, तो वहीं कुछ लोगों को नहीं होता है। लोगों में इस तरह की मानसिकता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी ऐसी बहुत सी जगहें हैं जिनकों हॉन्टेड माना जाता है और लोग वहां जाने से डरते हैं।

बंगाल में किस जगह देखा जाता है घोस्ट लाइट

आपको बता दें कि, बंगाल में लोगों को घोस्ट लाइट सुंदरवन के जंगल में देखने को मिलता है। सुंदरवन को भारत का एक धरोहर माना जाता है, जिसका आधा हिस्सा भारत के बंगाल में है और आधा बांग्लादेश में। चारों तरफ घने जंगल और नदी से घिरा हुआ सुंदरवन बहुत सी चीजों के लिए मशहूर है। इसमें से एक घोस्ट लाइट भी है, जी हाँ जिस घोस्ट लाइट की हम बात कर रहे हैं वो असल में सुंदरवन के जंगलों और आसपास के नदी में लोगों को दिखाई देता है। इस क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए आने वाले मछुवारों का ऐसा कहना है कि, उन्हें रात के समय जंगल के बीचों बीच एक अजीब सी रोशनी दिखाई देती है जो कुछ देर बाद खुद बा खुद गायब हो जाती है।

यह भी पढ़े

इस विषय में जब वैज्ञानिकों ने रिसर्च करना शुरू किया तो उन्होनें पाया की अक्सर दलदली जगहों पर इस तरह की रोशनी देखी जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुंदरवन का पूरा इलाका दलदला है। यहाँ जाना ही काफी मुश्किल है लेकिन इसके वाबजूद भी विशेष रूप से मछुवारे मछली मारने के लिए इस जगह पर जाते ही हैं। इस इलाके में जाने वाले मछुवारों का ऐसा मानना है कि, सुंदरवन इलाके में जिस जगह उन्हें ये लाइट दिखाई देती हैं वहां मछुवारों की आत्मा आती है। उनका कहना है कि, अक्सर मछुवारे इस रोशनी का पीछा करते हुए अपना रास्ता भटक जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है। कुछ लोगों का इस बारे में ऐसा भी माना है कि, घोस्ट लाइट अक्सर मछुवारों को समुंद्र में रास्ता भी दिखाती है और मछली पकड़ने में उनकी मदद भी करती है।

हालाँकि अब इसकी वास्तविक सच्चाई क्या है इस बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है। किसी भी तरह से लोगों को अभी तक घोस्ट लाइट के पीछे की असली वजह मालूम नहीं चल पाई है। कुछ लोग इसे भूत प्रेत से जोड़ कर देखते हैं तो, वैज्ञानिक इसे दलदली इलाकों से निकलने वाले एक ख़ास रोशनी मानते हैं।

Facebook Comments
Indira Jha

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

1 month ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

7 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago