ज़रा हटके

क्या है जैसलमेर के कुलधरा गांव में भूतों का रहस्य?

kHaunted Places in Rajasthan In Hindi: भारत की सांस्कृतिक विरासत में यहां रहने वालों को अच्छी-बुरी हर तरह की बात मिली है। यहां की खूबसूरती, संस्कृति अपने आप में बहुत कुछ बयां करती है, इसके साथ ही यहां पर ऐसा भी कहा जाता है कि हमारी सांस्कृतिक विरासत अपने अंदर कई तरह के रहस्य समेटे हुए है और ये रहस्य भारत के कुछ राज्यों में स्थित है। इनमें से एक Haunted Place Rajsthan भी है जहां कई राजा-महाराजाओं के किस्से दफन हैं जो समय-समय पर स्थानीय लोगों को महसूस होते हैं। मगर इनका ये रहस्य है क्या आज हम इसी के बारे में कुछ बातें आपको बताने वाले हैं।

Haunted Place Rajsthan का क्या है रहस्य?

राजस्थान के जैसलमेर के पास कुलधरा नाम का एक गांव है जहां के लोग उसे रातों-रात छोड़कर ना जाने कहां चले गए। 19वीं शताब्दी की शुरुआत में से ही ये गांव वीरान पड़ा हुआ है और इसी वीरानी के कारण यहां भूतों का डेरा हो गया है ऐसा कहानियों में सुना जाता है। ये Haunted Place Rajsthan के नाम से विख्यात है और लोगों का मानना है कि ये स्थान शापित है और यहां भूतों का बसेरा है। कभी यहां पर समृद्ध पालीवाल ब्राह्मण समुदाय के लोग रहते थे लेकिन जैसलमेर के तत्कालीन शक्तिशाली मंत्री सलीम सिंह द्वारा किए हुए अत्याारों से तंग आकर अपना घर छोड़ गए।

इस गांव की सीमा पर रहने वाले एक बुजुर्ग सुमाराम ने बताया, सलीम सिंह इस गांव की एक लड़की को बहुत पसंद करता था और यहां के निवासी अपने सम्मान की रक्षा के लिए रातों रात यहां से चले गए। वो गायब हो गए और भगवान जानता है कि वे कहां गए। लोककथा के अनुसार यहां के मूल निवासियों ने इस जगह को श्राप दे दिया इसलिए अब यहां कोई रहता नहीं है। हालांकि इस बात को खारिज किया जा चुका है कि वो जगह भूतिया है।

यह भी पढ़े

इसका दूसरा पक्ष भी आया सामने

Haunted Place Rajsthan लोगों द्वारा फैलाई गई कुछ अफवाहें हैं और इस बारे में आस-पास रहने वाले कुछ दूसरे लोगों का कहना है। गांव में रहने वाले दूसरे बुजुर्ग ने बताया, ‘ये एक मिथ्या है कि यहां भूत रहते हैं। गांव में पुराने घरों के खंडहर बन गए हैं और कुछ नहीं। पालीवाल ब्राह्मणों ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए गांव छोड़ा था और उसके बाद ये गांव कभी बस नहीं पाया। इसलिए आमतौर पर लोग मान लेते हैं कि यहां भूत रहते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। मैं यहां काफी समय से रह रहा हूं और यहां कुछ अजीब नहीं हुआ है।’ वहीं दूसरी ओर उस गांव के बॉर्डर पर एक कैफेटेरिया चलाने वाले एक व्यक्ति का दावा है कि वो अपने बेटे के साथ कई सालों से रह रहा है लेकिन वहां कोई अजीब चीज नहीं होती है फिर भी उनके ग्राहक शाम 4 बजे के बाद वहां रुकते नहीं हैं। कुलधरा एक पुरातात्विक स्थल माना जाता है और यहां दिन में बरसात के समय काफी पर्यटक आते हैं। हरियाणा के एक पर्यटक रूपिंदर सिंह के अनुसार, ये एक अच्छी जगह है लेकिन यहां के बारे में कई अलग-अलग बातें कहने वाले लोग हैं और उन सभी का अपना विश्वास है।

200 साल पुराना है कुलधराkuldhara haunted village History In Hindi)

200 साल पुराना बसा गांव कुलधरा में कभी दीवान सालम सिंह का राज था और यहां के एक मंदिर के पुजारी की बेटी पर उसकी नजर पड़ गई थी। उसने उस लड़की को अपनी जिद बना लिया था और सालेम सिंह ने शादी करने के लिए गांव के लोगों को चंद दिनों की मोहलद दी थी। लड़की के सम्मान के लिए गांव में रहने वाले करीब 5000 लोगों ने रातों रात गांव छोड़ने का फैसला कर लिया। ऐसा कहा जाता है कि उन्हीं ब्राह्मणों ने इस गांव को जाते-जाते श्राप दे दिया था इस वजह से आज भी वीरान है। इस गांव में डर के मारे कोई आता-जाता नहीं है और यहां के सभी घर खंडहर में परिवर्तित हो गए हैं।

Facebook Comments
Sneha Dubey

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

1 week ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

1 month ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

5 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

6 months ago