ज़रा हटके

अरबों का खजाना छिपा है इस किले में, पर ढूंढ न पाया कोई आज तक

Sujanpur Tira Hidden Treasures Mystery Mysterious Fort in india: किले तो देशभर में बहुत से हैं। इनमें से कई किले ऐसे भी हैं, जिनके बारे में कई रोचक कहानियां प्रचलित हैं। इसी तरह का एक किला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में स्थित है। इस किले के बारे में यह कहा जाता है कि किले में किसी अज्ञात जगह पर अरबों का खजाना छिपा हुआ है। इसकी जानकारी होने के बाद भी आज तक कोई खजाने को ढूंढ नहीं पाया है। किले के अंदर जो अरबों का खजाना छिपे होने की बात होती है, उसकी वजह से हमीरपुर के खजांची किला के नाम से भी यह विख्यात है। वैसे, किले का नाम सुजानपुर का किला है। किले के बारे में बताया जाता है कि इसका निर्माण 1758 में कटोच वंश के राजा अभय चंद द्वारा करवाया गया था। यहां बाद में संसार चंद नाम के एक राजा ने भी शासन किया था।

पहुंच से दूर

राजा संसार चंद के बारे में कहा जाता है कि उनके पास अपार धन-संपत्ति थी। अरबों का खजाना उनके पास मौजूद था। उन्होंने इस बहुमूल्य खजाने को इसी किले में किसी जगह पर छिपा रखा है। हालांकि, किले में उन्होंने इसे कहां छुपाया है, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। किले में खजाने के रहस्य से आज तक कोई पर्दा उठा ही नहीं पाया है। न ही कोई अब तक इस खजाने तक पहुंच सका है। इस तरह से खजाने के बारे में जानकारी होने के बावजूद यह अब तक हर किसी की पहुंच से दूर ही है।

रहस्मयी सुरंग(Sujanpur Tira Hidden Treasures Mystery Mysterious Fort in india)

किले के अंदर एक सुरंग बनी हुई है। ऐसा लोग बताते हैं सुरंग बहुत लंबी भी है। इसकी लंबाई करीब 5 किलोमीटर की बताई जाती है। हालांकि, इस सुरंग में जाने की हिम्मत कोई नहीं कर पाता। ज्यादा-से-ज्यादा लोग सुरंग में 100 मीटर तक अंदर जा पाते हैं, लेकिन इसके आगे बढ़ने की हिम्मत किसी में भी यहां पसरे घने अंधेरे के कारण नहीं होती है। इस तरह से आज तक कोई भी इस किले के अंदर बनी सुरंग के अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाया है।

ये करते हैं खजाने की रक्षा

जो गांव वाले इस किले के आस-पास रहते हैं, उनकी बातों पर यदि यकीन करें तो रात के वक्त इस किले से तरह-तरह की आवाजें सुनने को मिलती रहती हैं। इन लोगों का मानना है कि इस किले के अंदर जो रूहानी ताकतें निवास करती हैं, वही किले में छुपे हुए खजाने की रक्षा भी कर रही हैं। हालांकि, इन बातों की पुष्टि करने के लिए अब तक किसी तरह के कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं।

छिपा है लूट का खजाना

इस खजाने के बारे में यह भी कहा जाता है कि यह लूटा हुआ खजाना है, जिसे राजा संसार चंद ने लूटा था। उन्होंने इस किले का निर्माण खासतौर पर इस लूटे हुए खजाने को भी छिपाने के लिए किया था। ऐसी मान्यता है कि इस किले में राजा संसार चंद ने एक गुप्त सुरंग का निर्माण करवाया था। इस सुरंग का दरवाजा अंतिम छोर पर पहुंचकर इस खजाने में ही खुलता है, लेकिन अब तक इस सुरंग के अंतिम छोर तक पहुंचने की किसी में हिम्मत ही नहीं हुई है।

संसार चंद के साथ ही दफन हुआ राज

किले में छुपे हुए खजाने को पाने को लेकर कई मुगल शासकों से लेकर बाद के राजा-महाराजा भी बड़े आतुर रहे हैं। ग्रामीण भी इस मामले में पीछे नहीं रहे हैं। यही वजह है कि कई बार किले के अंदर खजाने को ढूंढने के लिए खुदाई कराई जा चुकी है, मगर किसी के हाथ कुछ न लगा। कहा जाता है कि कई लोगों ने तो सुरंग के अंदर जाने की भी कोशिश की है, मगर उन्हें नाकामी के सिवा और कुछ हाथ नहीं लगा।

माना यही जाता है कि राजा संसार चंद की मौत के साथ ही इस खजाने का रहस्य भी हमेशा-हमेशा के लिए दफन हो गया। यहां तक कि उनके परिवार वालों को भी इस खजाने के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

7 days ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

1 month ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

5 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

6 months ago