Image Source - Storypick.com
जिस तरह से भारत में हॉलीवुड फिल्मों और उनके गानों की डिमांड है और अक्सर ही लोगों को इन गानों को गुनगुनाते हुए देखा जाता है। ठीक वैसे ही भारत के बाहर अन्य देशों में बॉलीवुड की भी खुमारी कुछ कम नहीं है। यही वजह है कि अक्सर ही भारत के बाहर बॉलीवुड के गानों पर डांस के वीडियो वायरल(Viral Video) होते रहते हैं। इसी क्रम में अब सोशल मीडिया(Social Media) पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो WWE की मालकिन(Stephanie McMahon) का है, जिन्होंने बॉलीवुड के एक गाने पर जबरदस्त डांस किया है।
दरअसल फिल्म अभिनेता आमिर खान(Aamir Khan) और अजय देवगगन के सुपरहिट गाने ‘हमको तुमसे प्यार है’ पर रेस्लर द सिंह ब्रदर्स और WWE की मालकिन स्टेफनी मिकमैन(Stephanie McMahon) ने जबरदस्त डांस किया है। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यही नहीं डांस के दौरान स्टेफनी मिकमैन ने लाल रंग की चुनरी भी ओढ़ रखी है। जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि स्टेफनी मिकमैन(Stephanie McMahon) ने जिस गाने की धुन पर डांस किया है, उसके लिए कोई म्यूजिक सिस्टम नहीं लगाया गया और न ही बैकग्राउंड में गाना बज रहा था। बल्कि वहां मौजूद रेस्लर्स ने खुद यह गाना गाया है। जिस पर स्टेफनी नाचने को मजबूर हो गईं। इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
आपको बता दें कि स्टेफनी मिकमैन(Stephanie McMahon) WWE की केवल मालकिन ही नहीं हैं, बल्कि वह अपने समय पर एक बेहतरीन रेस्लर भी रह चुकी हैं। स्टेफनी मिकमैन ने जाने माने रेस्लर ट्रिपल एच से शादी की है। इसके अलावा ट्रिपल एच अपनी खतरनाक फाइट्स के लिए जाने जाते हैं। यही नहीं रेस्लिंग में भरपूर चौंक लगाने के लिए मिकमैन फैमिली शो में आते रहते हैं।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…