Whatsapp Different Playback Speed Voice Message New Feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। इसी क्रम में व्हाट्सएप में एक और नया फीचर आने वाला है। वॉइस मैसेजेस को अलग-अलग प्लेबैक स्पीड(Playback Speed) में प्ले करने का फीचर व्हाट्सएप जोड़ सकता है।
धीमी और तेज गति में सुनने का विकल्प
अभी तक जो फीचर व्हाट्सएप में मौजूद है, उसमें रिसीव किए जाने वाले वॉइस मैसेज को यूजर्स केवल नॉर्मल स्पीड में ही चेक कर सकते हैं। नए फीचर के आ जाने के बाद धीमी या तेज गति में भी वॉइस मैसेजेस को सुन पाना मुमकिन हो जाएगा।
कोई स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत नहीं
व्हाट्सएप में आने वाले इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी WABetaInfo द्वारा शेयर किया गया है। इसमें यह देखने के लिए मिल रहा है कि प्लेबैक स्पीड(Whatsapp Different Playback Speed Voice Message New Feature) के लिए यूजर्स को तीन विकल्प दिए जा रहे हैं। इनमें 1.0X, 1.5X और 2.0X शामिल हैं। सीधे तौर पर यूजर्स इस फीचर का लाभ उठा पाएंगे। इसके लिए किसी भी तरह के स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत नहीं होगी। जैसे ही कोई वॉइस मैसेज आपके व्हाट्सएप पर आएगा, यहीं पर प्लेबैक स्पीड बटन भी आपको देखने के लिए मिलने लगेगा।
कुछ हफ्तों में आ सकता है फीचर
बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप लोअर प्लेबैक स्पीड सपोर्ट भी बहुत जल्द आने वाला है, मगर पब्लिक के लिए इसे नहीं जारी किया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि इसका कोई विशेष मतलब नहीं रहेगा। हालांकि, नए फीचर के डेवलपमेंट पर इस वक्त काम चल रहा है। एंड्रॉयड बीटा और आईओएस में नया फीचर उपलब्ध होगा। कहा तो यह भी जा रहा है कि आने वाले हफ्ते में व्हाट्सएप का यह नया फीचर यूजर्स को मिलने भी लगेगा।
इस फीचर पर भी चल रहा काम
इस नए फीचर के अलावा एक और नए फीचर पर भी व्हाट्सएप इन दिनों काम कर रहा है, जिसका नाम मल्टी डिवाइस सपोर्ट है। अगले कुछ महीनों में कंपनी द्वारा इस नए फीचर को ऐड किए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले आईओएस(ISO) यूजर्स को यह फीचर उपलब्ध होगा और इसके बाद इसे एंड्रॉयड व्हाट्सएप यूजर्स को भी मुहैया करा दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक दो अलग-अलग तरह के मल्टी डिवाइस को विकसित करने में व्हाट्सएप लगा हुआ है। इसमें आपको यह सुविधा मिलेगी कि अपने मेन फोन को आप इंटरनेट से जोड़े बिना ही व्हाट्सएप वेब का प्रयोग कर पाएंगे। वहीं, दूसरे फोन से आप चार अलग-अलग डिवाइसेज से अपने मेन व्हाट्सएप अकाउंट को आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे।
यह भी पढ़े
- कोई न पढ़ पाए आपकी WhatsApp चैट, इसके लिए तुरंत करें ये बदलाव
- क्या है गूगल, किसने किया है इसका आविष्कार, जानिए गूगल की पूरी कहानी
इंक्रिप्टेड चैट बैकअप फीचर
संभावना तो इस बात की भी है कि आने वाले समय में इंक्रिप्टेड चैट बैकअप फीचर भी व्हाट्सएप ऐड कर दे। भले ही व्हाट्सएप चैट एंड टू एंड इंक्रिप्टेड हो रहे हैं, मगर थर्ड पार्टी ऐप गूगल ड्राइव पर चैट का बैकअप फिलहाल बन रहा है। ऐसे में व्हाट्सएप की तैयारी एक नया इंक्रिप्टेड चैट बैकअप विकल्प लाने की है, जिससे कि यूजर अपनी प्राइवेसी को और बेहतर बना पाएंगे। साथ ही इससे आपके अकाउंट के हैक होने का खतरा भी टल जाएगा।