Covaxin Gets Approval for Phase 2/3 Trials on 2-18 Year-olds: देश में तेजी से जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच एक बड़ी महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। यह कोरोना की वैक्सीन से संबंधित है। अब तक देश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को ही कोरोना का टीका लग रहा है, मगर बहुत जल्द 2 साल से 18 साल के आयु वर्ग के लिए भी कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
समिति ने की सिफारिश
दरअसल, कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के लिए क्लिनिकल टेस्ट की मंजूरी दिए जाने की सिफारिश बीते मंगलवार को एक विशेषज्ञ समिति की ओर से की गई है। भारत बायोटेक ने इसके लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद सूत्रों से यह पता चला है कि समिति ने इस पर गहनता से विचार-विमर्श किया है और इसकी अनुमति दिए जाने की सिफारिश भी कर दी है।
यहां हो सकते हैं क्लिनिकल टेस्ट
यदि इसके क्लिनिकल टेस्ट को मंजूरी मिलती है, तो ऐसे में बताया जा रहा है कि नागपुर के मेडिट्रिन चिकित्सा विज्ञान संस्थान और दिल्ली एवं पटना के एम्स के साथ और भी कई जगहों पर इसे शुरू किया जा सकता है।
यह भी पढ़े
- NCR में इन्हें नहीं लग पा रहा कोरोना का टीका, ये है वजह
- भारतीय जमीन पर उतरी अमेरिका की पहली मदद, विमान में आईं ये चीजें
वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर
इसके अलावा भारत बायोटेक की तरफ से देश में कई राज्यों द्वारा वैक्सीन की कमी होने की शिकायत के बारे में भी एक ट्वीट किया गया है। इसमें कंपनी ने यह बताया है कि देश में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे 18 राज्य हैं, जिन्हें सीधे तौर पर कंपनी ने कोवैक्सीन की आपूर्ति की है। यह आपूर्ति जारी रहेगी।