CBSE Class 12 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 12वीं की परीक्षाओं को कोरोना महामारी की वजह से रद्द किए जाने के बाद से स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को यह चिंता सता रही थी कि आखिर बिना परीक्षा के नतीजे किस तरीके से घोषित किए जाएंगे। अब सीबीएसई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में यह बताया गया है कि किस तरह से 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा और रिजल्ट की घोषणा कब की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट में पेश की योजना(CBSE Class 12 Result 2021)
सुप्रीम कोर्ट में अपनी योजना पेश करते हुए सीबीएसई ने यह जानकारी दी है कि 12वीं के परीक्षा परिणाम 31 जुलाई तक हर हाल में जारी कर दिए जाएंगे। साथ ही सीबीएसई की ओर से यह भी बताया गया है कि 12वीं के स्टूडेंट्स के नतीजे उनके 10वीं और 11वीं के परिणामों के आधार पर तैयार किए जाएंगे। सीबीएसई ने यह भी बताया है कि बारहवीं के प्री-बोर्ड में प्राप्त अंकों के आधार पर 40 फीसदी अंक स्टूडेंट्स को मिलेंगे। इसके अलावा 30-30 फीसदी अंक दसवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाओं के नतीजों से लिए जाएंगे।
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नया पोर्टल शुरू‚ सुविधाएं जानकर कह उठेंगे ‘वाह’
- पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन: अब से सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन
वेबसाइटों पर अपलोड करने के निर्देश
सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई की तरफ से यह भी बताया गया है कि प्रैक्टिकल के भी 100 अंक इसमें जोड़े जा रहे हैं। स्कूल की तरफ से जो अंक स्टूडेंट्स को प्रदान किये जा रहे हैं, वही इसके लिए मान्य होंगे। वैसे, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस एएम खानविलकर की खंडपीठ की तरफ से बोर्ड के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है। साथ ही सीबीएसई ओर आईसीएसई दोनों ही बोर्डों को यह निर्देश दिया गया है कि वे जल्द-से-जल्द अपनी वेबसाइटों पर मूल्यांकन की योजना को अपलोड कर दें।