AC Ka Pilapan Hatne Ke Gharelu Nuskhe:पर्यावरण में बढ़ते असंतुलन के कारण गर्मी का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है और गर्मी से बचने के लिए एसी की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। गर्मी के मौसम में एसी, फ्रिज के बाद दूसरा सबसे जरूरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। हर नॉर्मल मिडिल क्लास फैमिली में आपको एक एसी तो लगा हुआ मिल ही जाएगा। हालांकि, रोज़ाना इस्तेमाल करने के कारण एसी बहुत जल्दी गंदा हो जाता है और इसपर काले-पीले दाग-धब्बे नज़र आने लगते हैं। ये देखने में काफी खराब लगते हैं और कई बार साफ करने के बावजूद पूरी तरह से नहीं मिटते।
यदि आप भी इसी तरह की समस्या से दो-चार हो रहे हैं तो अब चिंता छोड़ दीजिए और यहाँ दिए हमारे कुछ घरेलू नुस्खे आज़मा कर देखिए। जी हाँ! घर में मौजूद कुछ रोज़मर्रा की चीज़ों को मिलकर एक बढ़िया क्लीनर बनाया जा सकता है, जो आपको इन धब्बों से निज़ात दिला सकता है। तो आइए जानते हैं एसी के पीले दाग छुड़ाने के घरेलू नुस्खे।
एसी के पीले दाग छुड़ाने के घरेलू नुस्खे(AC Ka Pilapan Hatne Ke Gharelu Nuskhe)
1. अल्कोहल है बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट
एसी के दाग-धब्बों को छुड़ाने के लिए अल्कोहल एक बढ़िया क्लीनिंग एजेंट साबित हो सकता है। इसके लिए एक बाउल में थोड़ा सा अल्कोहल लेकर, उसमें एक साफ कपड़ा भिगोएँ और दाग वाले हिस्से पर अच्छे से रगड़ें। यदि एक बार में यह क्लीन ना हो तो दुबारा से वही प्रोसेस अपनाएं। इसके बाद एसी को किसी लिक्विड सोप और पुराने ब्रश की मदद से साफ कर लें। आपका एसी एकदम नए जैसा चमक उठेगा।
2. एक्सपायर एस्ट्रिनजेंट करेगा कमाल
अगर आपका एस्ट्रिनजेंट एक्सपायर हो चुका है तो उसे फेंके नहीं, क्योंकि यह दाग-धब्बों को छुड़ाने में बेहद कमाल का है। एसी पर से दाग छुड़ाने के लिए सबसे पहले एसी को किसी साफ गीले कपड़े से पोंछ दें, ताकि इसपर चिपकी धूल-मिट्टी साफ हो जाए और उसके बाद एक कपड़े को एस्ट्रिनजेंट में भिगो कर ऐसी पर रगड़ें। अब एक सूखा कपड़ा लेकर उससे पोंछ दें, एसी का पीलापन बिल्कुल गायब हो जाएगा।
3. ब्लीच भी है बढ़िया इलाज
ब्लीच सफेद चीज़ों पर से दाग-धब्बे हटा कर उन्हें चमकदार बनाने का काम करता है। इसलिए इसका इस्तेमाल सफेद एसी से पीलापन हटाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए 1 कप पानी में 1 चम्मच ब्लीच घोल लें और इसे किसी ब्रश की सहायता से एसी पर लगा कर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें। ब्लीच लगाने के बाद एसी को प्लास्टिक पेपर से कवर करना ना भूलें। दो 2 घंटे के बाद एक बर्तन में सर्फ का पानी बना लें और इसमें एक साफ कपड़ा भिगोकर उससे ब्लीच को साफ कर दें। ध्यान रखें की ब्लीच को हमेशा ग्लव्स पहनकर ही इस्तेमाल करें और हार्ड ब्लीच का उपयोग बिल्कुल ना करें, यह आपके एसी की प्लास्टिक को नुकसान पहुंचा सकता है।
4. हाइड्रोजन पेरोक्साइड भी है कारगर
एसी के पीले धब्बे हाइड्रोजन पेरोक्साइड से भी साफ किए जा सकते हैं। इसके लिए हाइड्रोजन एक बाउल में हाइड्रोजन पेरोक्साइड निकालकर इसे ब्रश की सहायता से एसी पर लगाएँ और किसी प्लास्टिक पेपर से ढककर 2 घंटे के लिए धूप में रख दें। दो घंटे बाद प्लास्टिक पेपर हटाकर एसी को साफ गीले कपड़े से पोंछ दें। ध्यान रहे कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करते हुए भी ग्लव्स पहनना बेहद जरूरी है।
- सूखी-पुरानी नेल पॉलिश को करना चाहते हैं ठीक, तो अपनाएं ये आसान से टिप्स
- मुरझा गया है तुलसी का पौधा तो अपनाएं ये आसान से घरेलू नुस्खे
उम्मीद है यहाँ दिए गए एसी का पीलापन हटाने के घरेलू नुस्खे(AC Ka Pilapan Hatne Ke Gharelu Nuskhe) आपको जरूर पसंद आए होंगे। यदि आपके पास भी कोई नुस्खा है तो हमारे साथ जरूर शेयर करें।