कंगना रनौत ने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करके उन्होंने एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने धमकी देने वालों के खिलाफ एफआईआर लिखवा दी है। कंगना ने सोनिया गांधी को भी मैसेज देते हुए लिखा है कि वो पंजाब के मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत ऐक्शन लिया जाए।
क्या था कंगना का पोस्ट(Kangana Ranaut Files FIR After Receiving Death Threats)
दरअसल कंगना ने मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए एक पोस्ट लिखा था कि “गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना। इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही ग़द्दारों का हाथ होता है। देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद व सत्ता के लालच में भारत मां को कलंकित करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ा, देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहे, तभी इस तरह की घटनाएं होती हैं।” उनका कहना है कि इस पोस्ट के बाद ही उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हुई हैं।
- फ़िल्म 83 का ट्रेलर हुआ रिलीज, कपिल देव के लुक में भारत को जीत दिलाते नजर आए रणवीर
- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से अपना जौहर दिखाने को तैयार करण, इस दिन होगी रिलीज
कहा आतंकी ताकतों के खिलाफ बोलती रहूंगी
कंगना का कहना है कि मेरे इसी पोस्ट पर मुझे विघटनकारी ताकतों की तरफ से निरंतर धमकियां मिल रही हैं। बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। मैं इस तरह की गीदड़ भभकी या धमकियों से नहीं डरती। कंगना ने कहा कि मैं देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वालो और आतंकी ताकतों के खिलाफ बोलती हूं और हमेशा बोलती रहूंगी। वह चाहे बेगुनाह जवानों के हत्यारे नक्सलवादी हो, टुकड़े टुकड़े गैंग हो या आठवें दशक में पंजाब में गुरुओं की पावन भूमि को देश से काटकर खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले विदेशों में बैठे हुए आतंकवादी हो।