Mahabharat Fame Actor Praveen Kumar Sobti Passes Away: पौराणिक टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में ‘भीम’ का किरदार निभाकर घर घर मशहूर हुए प्रवीण कुमार सोबती का 74 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थे. मूलतः पंजाब के रहने वाले प्रवीण ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता था. लेकिन लोग आज नही उन्हें भीम के किरदार के लिए याद करते हैं. लंबे-चौड़े प्रवीण ने अपनी एक्टिंग से भीम के किरदार में जान फूंक दी थी.
एथलीट भी रह चुके हैं प्रवीण(Mahabharat Fame Actor Praveen Kumar Sobti Passes Away)
एक्टिंग में आने से पहले प्रवीण एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे. वह एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीत चुके थे. उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल करके देश का नाम रोशन किया था. खेलों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारत सरकार ने उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था. बाद में उन्हें सीमा सुरक्षा बल की नौकरी भी मिली थी. लेकिन एक्टिंग उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पंजाब सरकार पर लगाया था पेंशन न देने का आरोप
प्रवीण कुमार पंजाब सरकार से अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके थे. उनका कहना था कि पंजाब में जितनी भी सरकारें आईं, सभी से उनकी शिकायत है. जितने भी एशियन गेम्स या मेडल जीतने वाले प्लेयर थे, उन सभी को पेंशन दी गई, लेकिन उन्हें पेंशन नहीं दिया गया. वह ऐसे अकेले एथलीट थे, जिन्होंने कॉमनवेल्थ को रिप्रेजेंट किया. फिर भी पेंशन के मामले में उनके साथ सौतेला व्यवहार हुआ.
- रोडीज के नए सीजन को होस्ट करेंगे सोनू सूद, समोसे खाते हुए शेयर किया वीडियो
- धर्मेंद्र और हेमा ने बना डाले थे बेडशीट के कपड़े, उस दौर में भी वायरल हुआ था उनका ये अंदाज
पॉलिटिक्स में भी आजमाई थी किस्मत
खेल और एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद प्रवीण ने पॉलिटिक्स में भी हाथ आजमाया था. उनकी आखिरी फिल्म बर्बरीक 2013 में आई थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़कर आम आदमी पार्टी को ज्वॉइन कर लिया था. बाद में वो आप छोड़कर भाजपा में भी शामिल हुए. प्रवीण ने अपनी जिंदगी में जो भी किया उसमें सफलता पाई और नाम कमाया.