India Passenger Trains Cancelled Coal Shortage: देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके कारण हर ओर बिजली की डिमांड बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में कोयले की कमी होने लगी है जिसके कारण भारी बिजली संकट हो गया है। इसी बीच यूपी में बिजली की आपूर्ति बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 657 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन ट्रेनों को रद्द किया जाएगा जिससे थर्मल पावल स्टेशन्स के लिए बिजली सप्लाई हो सके और कोयले से लदी माल गाड़ियों को आसानी से रास्ता मिल सके।
बिजली संकट पर केंद्र सरकार की बढ़ी चिंता
दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित करीब 13 राज्यों में बिजली संकट की समस्या बताई जा रही है। भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग हर ओर तेज हो रही है जिसके अलावा कोयले की कीमी भी कई राज्यों में बिजली संकट को पैदा करने का कारण बन रही है। वहीं आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, यूपी, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में भी बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बिजली संकट पर बयान देते हुए कहा, ‘रूस से गैस की आपूर्ति ठप है, हालांकि थर्मल पावर प्लांट में 21 मिलियन टन कोयले का स्टॉक अभी भी है। ये स्टॉक 10 दिनों के लिए काफी है. कोल इंडिया को मिलाकर भारत के पास करीब 30 लाख टन स्टॉक है जो 70 से 80 दिन चल सकता है और वर्तमान की स्थिति फिलहाल यही है, हम इसे सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।’
क्यों बढ़ रहा बिजली का संकट?
सरकार ने देशभर में भीषण गर्मी को बिजली संकट की वजह बताया है। इसके अलावा कई राज्यों में कोयले की कमी भी बिजली संकट के कारणों में एक है.. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के मुताबिक, कई राज्यों में कोयले की कमी हुई है, रूस यूक्रेन वॉर के कारण कोयले के आयात पर असर हुआ है। खबर तो ऐसी भी है कि झारखंड में कोल कंपनियों के ऊपर पेमेंट ना देने के कारण भी कोयला संकच पैदा हुआ। हालांकि सरकार का कहना है कि वे इन कमियों से बाहर आने का भरपूर प्रयास कर रही है।
- अगर बच्चों में दिखते ये 7 लक्षण तो हो जाएं सतर्क! जानें स्कूल को लेकर क्या हैं गाइडलाइंस हैं?
- DDA की आवासीय योजना फ्लॉप, जानें 18 हजार में से 5227 फ्लैट ही क्यों हुए अलॉट?