Most Matches in Career: क्रिकेट, एक ऐसा खेल जिसे भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में एक धर्म की तरह माना जाता है। क्रिकेट के खेल को चाहने वालों की संख्या मौजूदा समय में करोड़ों के ऊपर है। शुरूआती दिनों में क्रिकेट को सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट के अंदर ही खेला जाता था लेकिन समय के साथ क्रिकेट के नियमों में बदलाव हुए और पहले वनडे क्रिकेट फिर बाद में टी 20 क्रिकेट अस्तित्व में आया। क्रिकेट के खेल में मुख्य तीन पहलु, बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण हैं। इस खेल के शुरुआत से ही खिलाडियों ने रिकॉर्ड बनाने और दूसरे रिकॉर्ड को तोड़ने में लग गए , किसी खिलाडी ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किये तो किसी खिलाडी ने सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इस खेल में सर डॉन ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन जैसे महान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया से मनवाया है और मौजूदा समय में भी जो रुट, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, मिचेल स्टार्क सरीखे खिलाडी अपना जादू बखूबी बिखेर रहे हैं। आज के इस लेख में भी हम आपको क्रिकेट के खेल में खिलाडियों के द्वारा बनाये गए एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाडियों के बारे में विस्तार से बताएँगे।
Most Matches in Career | करियर में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
Player | Span | Mat | Runs | HS | Ave |
S Tendulkar (IND) | 1989-2013 | 664 | 34357 | 248* | 48.52 |
M Jayawardene (SL) | 1997-2015 | 652 | 25957 | 374 | 39.15 |
K Sangakkara (SL) | 2000-2015 | 594 | 28016 | 319 | 46.77 |
3. कुमार संगकारा (श्रीलंका), 594 मैच
श्रीलंकाई क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम विकेट कीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा मैदान के अंदर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर थे। कुमार संगकारा सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। कुमार संगकारा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण 5 जुलाई 2000 को पाकिस्तान के विरुद्ध गाले के मैदान पर किया था। कुमार संगकारा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में खेले गए 594 वनडे मैचों की 666 पारियों में 46.77 की औसत से 28016 रन बनाये हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 63 शतकीय और 153 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 319 रन है। बतौर विकेट कीपर कुमार संगकारा के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 609 कैच और 139 स्टंपिंग भी की है। इसके साथ ही कुमार संगकारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन और चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 63 शतकों के साथ कुमार संगकारा सबसे अधिक शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ हैं।
2. महेला जयवर्धने (श्रीलंका), 652 मैच: Most Matches in Career
श्रीलंकाई क्रिकेट इतिहास के सर्वकालीन महान बल्लेबाज़ों में से एक महेला जयवर्धने अपनी खास बैटिंग शैली के लिए पूरे विश्व में मशहूर थे। महेला जयवर्धने सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। महेला जयवर्धने ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए अपना पदार्पण 2 अगस्त 1997 को प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के विरुद्ध किया था। महेला जयवर्धने ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में खेले गए 652 मैचों की 725 पारियों में 39.15 की औसत से 25957 रन बनाये हैं। इस दौरान महेला जयवर्धने के बल्ले से 54 शतकीय और 136 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 374 रन है। महेला जयवर्धने के नाम बतौर गेंदबाज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 14 विकेट दर्ज हैं और एक फील्डर के तौर पर इनके नाम सर्वाधिक 440 कैच भी दर्ज हैं। महेला जयवर्धने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन और चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 54 शतकों के साथ महेला जयवर्धने छठवें सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक मेडन ओवर फेकने वाले गेंदबाज़
1. सचिन तेंदुलकर (भारत), 664 मैच: Most Matches in Career
भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व के सबसे महानतम बल्लेबाज़ों में से एक सचिन तेंदुलकर का नाम क्रिकेट के गलियारे में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने अपना पदार्पण 15 नवंबर 1989 को कराची के मैदान पर पाकिस्तान के विरुद्ध किया था। सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में खेले गए 664 मैचों की 782 पारियों में 48.52 की औसत से 34357 रन बनाये हैं, इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 100 शतकीय और 164 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन है। सचिन तेंदुलकर के नाम बतौर गेंदबाज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 201 विकेट भी दर्ज हैं और एक फील्डर के तौर पर इनके नाम 256 कैच भी दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक, सबसे अधिक अर्धशतक, सबसे अधिक रन और सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 20 शतकों के साथ एक टीम के विरुद्ध सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।
तो यह थे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक क्रिकेट मैच खेलने वाले बल्लेबाज़ों की सूची।
यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय वनडे में इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड