Baisakhi Vastu Remedies For New Business In Hindi: बैसाखी एक ऐसा त्यौहार जिसे प्रत्येक वर्ष नई फसलों के पर्व के रूप में पूरे देश में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। बैसाखी का पर्व वसंत की शुरुआत को दिखाता है और सभी लोगों को जीवन में नई शुरुआत करने की प्रेरणा देता है। बैसाखी का त्यौहार हमारे देश में फसलों के मौसम के अंत का प्रतीक है, जो कि किसानों के लिए समृद्धि का समय लाता है। .इसके साथ ही यह त्यौहार उन लोगों के लिए अनुकूल समय लाता है जो नए उद्योग की शुरुआत करना चाहते हैं। इस त्यौहार को बैसाखी कहे जाने के पीछे की कहानी यही है कि हिन्दू पंचांग के अनुसार इसी दिन से बैसाख के महीने की शुरुआत होती है। यदि आप बैसाखी के दिन से अपने नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करना बहुत जरूरी है।
बैसाखी में नए बिजनेस को शुरू करने से पहले रखें इन वास्तु टिप्स का ध्यान(Baisakhi Vastu Remedies For New Business In Hindi)
1. ऑफिस में रखें एक्वेरियम
बिजनेस में अधिक सफलता को पाने के लिए आपको अपने ऑफिस में एक्वेरियम को रखना जरुरी है। ऑफिस में एक्वेरियम रखते वक़्त इस बात का ध्यान रखना जरुरी है की एक्वेरियम ऑफिस में उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखा हो, उत्तर-पूर्व दिशा की ओर एक्वेरियम रखने से ऑफिस के अंदर मौजूद सभी प्रकार की निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, एक्वेरियम में एक ब्लैक फिश और 9 गोल्ड फिश रखने से बिजनेस में समृद्धि आती है।
2. फर्नीचर का इस आकार में होना जरूरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए व्यापार में आपको दफ़्तर के अंदर सभी फर्नीचर आयताकार और चौकोर आकार के होने चाहिए। ऑफिस से निगेटिव एनर्जी को दूर रखने के लिए आपको अनियमित आकार या गोल डेस्क से बचना चाहिए।
3. किस दिशा में हो मालिक ले बैठने का स्थान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए व्यापार में आपको दफ़्तर के अंदर अपने बैठने के स्थान को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना है और इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि आपके कुर्सी के पीछे ठोस दिवार होनी चाहिए। अगर आपके डेस्क के पीछे कोई खिड़की है तो वहां से आप डेस्क को दूसरी जगह शिफ्ट कर दीजिए, क्योंकि खिड़की की वजह से वह स्थान खुला रहता है और खुला स्थान आपकी क़ामयाबी में बाधा डाल सकता है।
4. इस दिशा में होना चाहिए ऑफिस का मेन गेट
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर, उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्वी दिशाएं बहुत ही पॉजिटिव एनर्जी लाती हैं। आपके ऑफिस का दरवाजा भी इन्ही दिशाओं में होना चाहिए। ऑफिस का रिसेप्शन एरिया भी हमेशा साफ होना चाहिए, अगर रिसेप्शन एरिया साफ सुथरा नहीं है तो आपकी क़ामयाबी में बाधाएं आ सकती हैं।
5. तिजोरी का स्थान इस दिशा में होना जरूरी
अगर आप अपने ऑफिस में तिजोरी रखने की सोच रहे हैं तो आपको तिजोरी के लिए सही स्थान का चुनाव करना जरूरी है। तिजोरी रखने के लिए सबसे अच्छी दिशा दक्षिण-पश्चिम होती है। तिजोरी रखते वक़्त इस चीज़ का भी ध्यान देना जरूरी है की तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुले।
- क्यों मनाया जाता है रामनवमी का त्यौहार, जानिए इसके पीछे की कहानी।
- आखिर किन वजहों से युधिष्ठिर ने दिया था अपनी माँ को श्राप।
अगर आप इन सभी टिप्स को अच्छे से फॉलो करते हैं तो आपके उद्यम में अच्छी बरक़त होगी