Most 200 Runs Conceded by IPL Team In Hindi: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। IPL 2024 में सभी टीमों ने लगभग 5 मैच खेल लिए हैं और इसी वजह से अब पॉइंट्स टेबल की स्थिति भी साफ नजर आ रही है। IPL 2024 में बल्लेबाजों के द्वारा रोज नए रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं और गेंदबाजों के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं है।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर ऐसी ही बल्लेबाजी होती रही तो फिर गेंदबाजों का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा। इस सीजन कई मर्तबा टीमों ने बड़ी ही आसानी के साथ 200+ के स्कोर को पार किया है और इससे पता चल रहा है कि, टीमों की गेंदबाजी लाइनअप कितनी अधिक कमजोर हो रही है। आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक 200+ रन बनवाने वाली टीमों के बारे में बताएंगे।
IPL इतिहास में सबसे अधिक 200+ रन लुटाने वाली टीमें (Most 200 Runs Conceded by IPL Team In Hindi)
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
आईपीएल की सबसे हाइलाइटेड टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ विरोधी टीमों ने सबसे अधिक मर्तबा 200+ का लक्ष्य रखा है। RCB की गेंदबाजी पहले सत्र से ही चिंता का सबब थी और इसी वजह से अब तक 24 मर्तबा 200+ का स्कोर इनके खिलाफ विरोधी टीमों ने बनाया है।
2. पंजाब किंग्स
प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ रखी है और इस टीम के खिलाफ भी विरोधी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं। अब तक के आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स के खिलाफ 23 मर्तबा 200+ रनों का स्कोर बनाया जा चुका है।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं और इस टीम के खिलाफ भी अभी तक 19 मर्तबा 200+ का स्कोर बनाया जा चुका है।
4. चेन्नई सुपर किंग्स
IPL की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स को उसकी मजबूत बॉलिंग लाइनअप के लिए जाना जाता है, लेकिन इस टीम के खिलाफ भी बल्लेबाजों का बल्ला जमकर चला है। CSK के खिलाफ अभी तक 17 मर्तबा विरोधी टीमों ने 200+ के स्कोर को पार किया है।
5. दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज भी रन लुटाने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं और इस टीम के खिलाफ भी विरोधियों ने खूब रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अभी तक में 16 बार 200+ के स्कोर को बल्लेबाजों के द्वारा पार किया गया है।
6. राजस्थान रॉयल्स
IPL के पहले संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने भी रन लुटाने में कोई कोताही नहीं बरती है और इसी वजह से इस टीम के खिलाफ बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विरोधी टीमों ने 15 मर्तबा 200+ के स्कोर को पार किया है।
7. सन राइजर्स हैदराबाद
काव्या मारन की मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी लाइनअप हमेशा से ही संतुलित रही है लेकिन इस टीम ने भी विरोधियों से खूब रन खाए हैं। हैदराबाद की टीम के खिलाफ अभी तक 14 मर्तबा 200+ के स्कोर बने हैं।
8. मुंबई इंडियंस
IPL इतिहास की सबसे सफलतम टीम मुंबई इंडियंस में लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, हरभजन सिंह, मिचेल जॉनसन जैसे काबिल गेंदबाज रहे हैं और इसी वजह से 17 साल के इतिहास में इस टीम के खिलाफ सिर्फ 11 मर्तबा ही विरोधी टीमों ने 200+ के स्कोर को पार किया है।
- आईपीएल नीलामी के बाद कुछ ऐसा है सभी टीमों का समीकरण, जानिए टीम के सभी खिलाड़ियों के बारे में
- ये हैं IPL इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी, नंबर 3 के नाम दर्ज हैं टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
- जानिए IPL 2024 में भाग लेने वाली सभी टीमों के होम ग्राउंड के बारे में, पंजाब ने हाल ही में की है नए मैदान की घोषणा
9. लखनऊ सुपर जाइन्टस
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइन्टस का आईपीएल में यह महज तीसरा साल है और इस टीम के खिलाफ भी विरोधी खिलाड़ियों का बल्ला खूब गरजा है। LSG के खिलाफ अभी तक में 7 मर्तबा विरोधी टीमों ने 200+ के स्कोर को पार किया है।
10. गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे कम मर्तबा विरोधी टीमों ने 200+ के स्कोर को पार किया है और इसके पीछे आशीष नेहरा की कोचिंग का बहुत बड़ा योगदान है। गुजरात के खिलाफ 3 मर्तबा विरोधी टीमों ने 200+ के स्कोर को पार किया है।