ऑटो

मात्र 4.79 लाख रुपये की कीमत में भारत के बाज़ार में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कार

PMV Electric EaS-E EV Launched In India: पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल नामक मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनी ने एक छोटा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया है। आपको बता दे की पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल कंपनी द्वारा निर्मित ये इलेक्ट्रिक माइक्रो कार भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। लॉन्च करने वाली कंपनी की माने तो ये कार एक बार चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक चल सकती है। वैसे तो इस कार में भी सभी कारों की तरह चार दरवाज़े है लेकिन सीटों की संख्या इस कार में मात्र दो ही रखी गई है। इस कार का मूल्य मात्र 4.79 लाख रुपए ही तय किया गया है। कंपनी का कहना है की ये मूल्य केवल पहले 10000 ग्राहकों के लिए है। उसके बाद इस कार को खरीदने वाले ग्राहकों को इससे ज़्यादा मूल्य चुकाना होगा।

इस कार को बनाने वाली कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग्स पहले से ही चालू कर दिया था। ग्राहकों को प्री-बुकिंग्स कराने के लिए केवल दो हज़ार रुपये की राशि देनी होगी। ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी कार बुक करा सकते है। कंपनी का कहना है कि पूरे भारत से अब तक उसे कुल 6000 कारों का ऑर्डर मिल चुका है।

Image Source: timesnownews.com

इस कार को निर्मित करने वाली कंपनी के अनुसार इस कार में दो लोग बैठ सकते है। ये कार रोज़ाना उपयोग करने वालों के लिए काफी उपयुक्त है।

कैसी है ये माइक्रो इलेक्ट्रिक कार(PMV Electric EaS-E EV Launched In India)

इस कार को शहर में रहने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। कार की कुल लंबाई 2,915 एमएम है। चौड़ाई 1,157 एमएम है और उंचाई 1,600 एमएम के करीब है। कार का वेट केवल 550 किलोग्राम है। कम वज़न होने की वजह से ये कार चालक को अच्छी ड्राइविंग रेंज देती है। इस कार को दिखने में अच्छा बनाने के लिए इसमें सर्कूलर हेडलैंप और एलईडी लाइट बार भी इंस्टाल किया गया है। फीचर्स के रूप में इस कार में डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, एयरबैग के साथ-साथ सीट बेल्ट भी देखने को मिलता है। कार में विभिन्न राइडिंग मोड्स का भी विकल्प दिया गया है। यही नही फीट-फ्री ड्राइविंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कनेक्टेड स्मार्टफोन पर कॉल कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स इस कार को और भी अच्छा और आकर्षक बनाते है।

Image Source: AAJtak

ड्राइविंग रेंज, बैटरी और चार्जिंग

इस कार को बनाने वाली कंपनी के अनुसार ये कार एकबार चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर तक चल सकती है। वैसे कंपनी ने इसे तीन अलग-अलग रेंज में रखा है, जिसमें 120 किमी, 160 किमी और 200 किमी शामिल है। इसका मतलब ये है कि ये कार आपको कम से कम 120 किलोमीटर का रेंज तो निश्चित रूप से देगी। इस कार के बैटरी को 15 एम्पीयर के साधारण सॉकेट से भी जोड़कर चार्ज कर सकते है। इस कार की बैटरी को पूरा चार्ज होने में सिर्फ चार घंटे का समय लगेगा। कार का इलेक्ट्रिक मोटर तेरह हॉर्सपॉवर का है और ये 50 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम है। कंपनी की माने तो ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ पाँच सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार में आपको 4G कनेक्टिविटी भी मिलेगा। इस फीचर से आप फोन को इस कार से जोड़ सकेंगे और कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकेंगे। कार को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि, कंपनी अपने पार्टनर के साथ महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने जा रही हैं। ग्राहकों को 2023 के जून से कार डिलीवर होने शुरू हो जाएगा।

Facebook Comments
Sourav Yadav

Share
Published by
Sourav Yadav

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

1 day ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

2 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

4 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago