बॉलीवुड के ही मैन के नाम से मशहूर एक्टर धर्मेंद्र(Dharmendra) ने अपने अलग अंदाज से हिंदी सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। जब वो पर्दे पर अपनी दमदार आवाज में डायलॉग डिलीवरी करते थे तो अच्छे अच्छे विलेन के भी पसीने छूट जाते थे। लेकिन अब एक्ट्रेस जया प्रदा(Jaya Prada) ने खुलासा किया है कि उनके संग रोमांटिक सीन फिल्माने में खुद ही-मैन के पसीने छूट जाते थे।
जया ने बताया धर्मेंद्र को सबसे अच्छा दोस्त
धर्मेंद्र को उनकी फिल्मों से इतर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से फ्लर्ट करने के लिए भी जाना जाता था। अब जया प्रदा ने ‘इंडियन आइडल’(Indian Ideol) के मंच पर इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि उनके साथ रोमांटिक सीन करते समय धर्मेंद्र बहुत असहज रहते थे। शो के दौरान जया को स्क्रीन पर धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, जितेंद्र, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा की तस्वीरें दिखाई गईं और उनसे पूछा गया कि इनमें से रोमांटिक सीन में सबसे ज्यादा किसके पसीने छूट जाते थे। इस बात का जवाब देते हुए जया प्रदा ने धर्मेंद्र का नाम लिया। उन्होंने कहा, “हीरो से ज्यादा मुझे उनमें दोस्त नजर आता था।” इसके अलावा जया प्रदा से पूछा गया कि इन छह सितारों में से सबसे ज्यादा कंजूस कौन था? इसके जवाब में उन्होंने कहा ‘खामोश।’
धर्मेंद्र से डरती भी थीं जया
View this post on Instagram
हालांकि जया प्रदा ने ‘द कपिल शर्मा शो’(The Kapil Sharma Show) में बताया था कि उन्हें धर्मेंद्र से डर लगता था। उन्होंने कहा था, “धर्म जी को देखकर मुझे डर लगता था। लेकिन उनके साथ काम करने में मजा आता था। वह बहुत अच्छे हैं। वह लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाने की कोशिश करते हैं और उनके साथ काफी सहज भी महसूस होता था। वह कोशिश करते थे कि जितना हो सके लोगों को छूट मिले।”
- बेटे वेदांत की वजह से परिवार सहित दुबई शिफ्ट हो गए हैं आर माधवन, जानिए क्या है वजह
- पनामा पेपर लीक मामले में फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुई ऐश्वर्या, नया समन होगा जारी
हेल्दी फ्लर्ट करते थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र के फ्लर्ट के बारे में बात करते हुए जया प्रदा ने आगे कहा, “उनका कभी-कभी मन करता था तो वह हेल्दी फ्लर्ट भी करते थे।” बता दें कि जया प्रदा के अलावा एक्ट्रेस वहीदा रहमान को भी शो पर कुछ बॉलीवुड कलाकारों की तस्वीरें दिखाई गई थीं, साथ ही उनसे पूछा गया था कि इनमें सबसे ज्यादा फ्लर्ट कौन करता था, जिसपर उन्होंने धर्मेंद्र का नाम लिया था।