बॉलीवुड

इन फिल्मों में हुई लीड एक्टर की मौत ने सभी को कर दिया था इमोशनल, देखें पूरी लिस्ट !

These Bollywood Movies in Which Lead Actor Dies: वैसे तो बॉलीवुड में यह तुक्का बेहद पुराना है, फिल्म (Bollywood Movies) में लीड एक्टर की मौत यानि कि, फिल्म का सुपरहिट होना तय। लेकिन इसके पीछे मुख्य वजह ये होती थी कि, दर्शक का जुड़ाव लीड किरदार के साथ सबसे ज्यादा होता है इसलिए उसकी अगर फिल्म में मौत हो जाए तो लोगों का इमोशनल होना लाज़मी है। बीते दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा” का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। हालाँकि इस फिल्म (Bollywood Movies) का क्लाइमेक्स क्या होगा ये अभी किसी को नहीं पता लेकिन संभव है कि, फिल्म के आखिर में लीड किरदारों की मौत दिखाई जाए। यहाँ हम आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अंत में मुख्य किरदार की मौत हो जाती है।

1.कल हो ना हो (Kal Ho Naa Ho)

Image Source: Tribune.com.pk

इन फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है शाहरुख़ खान की फिल्म, “कल हो ना हो” का। आजतक न्यूज़ के हवाले से मिली फिल्मों की लिस्ट में इस फिल्म का नाम सबसे ऊपर है। इसकी मुख्य वजह यह है कि, पूरी फिल्म में शाहरुख़ बेहद रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर नजर आते हैं लेकिन अंत में उनकी मौत हो जाती है। चूँकि फिल्म में शाहरुख़ खान को कैंसर के मरीज के रूप में दिखाया गया है इसलिए आखिरी तक आते-आते फिल्म बेहद इमोशनल हो जाती है। इस फिल्म को देखने वाले हर एक शख्स की आँखें जरूर नम हुई होंगी।

2. रंग दे बसंती (Rang de Basanti)

Image Source: News18.com

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की साल 2006 में आई फिल्म “रंग दे बसंती” भी इसी श्रेणी में आती है। आमिर खान, शरमन जोशी, सोहा अली खान और माधवन अभिनीत इस फिल्म में कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट की कहानी दिखाई गई है। कैसे ये सभी करप्ट सिस्टम की चपेट में आते हैं और फिर उसे बदलने की ठान लेते हैं, फिल्म इसी के ऊपर बेस्ड है। इस फिल्म के आखिर में आमिर खान सहित सभी मुख्य किरदारों की मौत हो जाती है। अंत में यह फिल्म आपको रोने पर मजबूर कर देती है।

3. काई पो चे (Kai Po Che)

Image Source: Netflix.com

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म “काई पो चे” साल 2012 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में तीन मुख्य किरदार थे, सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साद। फिल्म (Bollywood Movies) गुजरात में रहने वाले तीन दोस्तों की अटूट दोस्ती के ऊपर बनी है। जानकारी हो कि, इस फिल्म में गुजरात भूकंप के साथ ही गुजरात दंगों को भी फिल्माया गया है। फिल्म के अंत में दंगे से एक मुस्लिम परिवार को बचाते हुए सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो जाती है। अंत तक आते-आते फिल्म बेहद इमोशनल हो जाती है। ये फिल्म चेतन भगत के उपन्यास “ थ्री मिस्टेक्स ऑफ़ माय लाइफ” पर आधारित है।

4. गोलियों की रासलीला राम-लीला (Goliyon ki Raasleela Ram-Leela)

Image Source: Upperstall.com

भव्य फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म “गोलियों की रासलीला राम-लीला” में मुख्य किरदार में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आये थे। इस फिल्म में दिखाया गया है कि, राम और लीला एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन दोनों के परिवारों के बीच सदियों से दुश्मनी चली आ रही है। दोनों इसी का शिकार होते हैं और अंत में जब उनका प्यार पूरा नहीं हो पाता है तो एक दूसरे की जान ले लेते हैं। फिल्म की कहानी शुरुआत से ड्रामा से भरपूर रहती है लेकिन आखिर तक आते-आते बेहद इमोशनल कर जाती है।

तो ये थी उन बॉलीवुड फिल्मों की पूरी लिस्ट जिनके आखिर में लीड किरदारों के मरने से फिल्म काफी इमोशनल हो जाती है। हालाँकि इन फिल्मों के अलावा भी बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फिल्में बनी हैं जिसके अंत में लीड किरदार की मौत हो जाती है।

Facebook Comments
Indira Jha

Share
Published by
Indira Jha

Recent Posts

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

1 month ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

2 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

2 months ago

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

9 months ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

9 months ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

10 months ago