मनोरंजन

चिंगारी हौंसलों की चिराग आंसुओं के, कुछ ऐसा है नेहा कक्कड़ की जिंदगी का सफर

Neha Kakkar Life Story: जो तपता है, दमकता भी वही है। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पर यह बात शत-प्रतिशत सटीक बैठती है। इंडस्ट्री में आज जिस नेहा कक्कड़ की तूती बोल रही है, 6 जून को वे अपना जन्मदिन मना रही हैं। नेहा कक्कड़ की पहचान आज हिट मशीन के रूप में है। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अपने गानों के लिए तो वे जानी ही जाती हैं, साथ में अपनी प्यारी सी मुस्कुराहट से भी नेहा कक्कड़ हर किसी का दिल जीत लेती हैं।

हमेशा खुश नजर आने वालीं नेहा कक्कड़ को कई बार आपने इमोशनल होते हुए भी देखा होगा। उनकी आंखों से आंसुओं का सैलाब तब-तब निकला है, जब-जब कोई दिल को दुखाने वाली या भावुक कर देने वाली चीज उनके सामने आई है। इसी तरीके से नेहा कक्कड़ ने एक बार रोते-रोते खुद से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाया था, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया था।

याद आये वे संघर्ष के दिन (Neha Kakkar Life Struggle)

सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स जो कि टीवी का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो है, इसके सीजन 6 में नेहा कक्कर जज के तौर पर नजर आई थीं। इसी दौरान एक एपिसोड में नेहा कक्कड़ बड़ी भावुक हो गई थीं। उन्होंने बताया था कि बच्चों को रियलिटी शो का हिस्सा बनते हुए अब जब वे देखती हैं तो उन्हें अपने पुराने संघर्ष के दिन याद आ जाते हैं। नेहा कक्कड़ ने कहा था कि पिता जी ने हमें अच्छी जिंदगी देने के लिए बड़ी मेहनत की है। उन दिनों को भूल पाना मेरे लिए संभव ही नहीं है, जब मेरे पापा सोनू दीदी के स्कूल के बाहर समोसे बेचा करते थे। सोनू नेहा कक्कड़ की बड़ी बहन का नाम है नेहा कक्कड़ के मुताबिक स्कूल के बाहर समोसे बेचने की वजह से स्कूल के बच्चे उनकी बहन पर तंज भी कसा करते थे।

Iwm Buzz

रात भर गाना पड़ता था

Image Source – Instagram@nehakakkar

अपने संघर्ष के दिनों को भावुक अंदाज में याद करते हुए नेहा कक्कड़ ने कहा था कि दिल्ली में मैं बाद में रहने के लिए आ गई थी। यहां जागरण में सोनू दीदी और मेरा भाई गाने के लिए जाते थे। 4 साल की उम्र में ही मैंने भी गाना शुरू कर दिया था। उस दौरान कोई समय सीमा गाने की हुआ ही नहीं करती थी। कई बार तो इसकी वजह से सुबह तक गाना पड़ता था। नेहा कक्कड़ ने कहा कि बहुत से लोग तो उनके प्रयासों की सराहना तक नहीं करते थे। कई घंटे तक गाना गाने का यही मतलब होता था कि दूसरे दिन सुबह में उनका स्कूल जाना मुमकिन नहीं है। नेहा के मुताबिक जिंदगी ने उनकी करवट तब ली जब एक सिंगिंग रियलिटी शो में उन्होंने हिस्सा लिया।

नहीं सीखा हार मानना (Neha Kakkar Biography)

इंडियन आइडल 2 में नेहा कक्कड़ ने भाग लिया था। नेहा कक्कड़ काफी बढ़िया कर रही थीं, लेकिन इस शो को जीत पाने में वे नाकाम रही थीं। फिर भी नेहा कक्कड़ के इरादे बुलंद थे। हार नहीं मानने की उन्होंने ठान ली थी। नेहा मेहनत करती रहीं। वर्ष 2008 में एल्बम ‘नेहा द रॉकस्टार’ को नेहा कक्कड़ ने लांच किया। नेहा का बॉलीवुड में पहला हिट सॉन्ग सेकंड हैंड जवानी माना जाता है। हालांकि यारियां फिल्म के गाने सनी सनी से नेहा कक्कड़ को अधिक पहचान मिली थी।

जीता अपने लिए ये गौरव का क्षण

अपनी लगन और अपनी प्रतिभा के दम पर आज इंडस्ट्री में नेहा कक्कड़ एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। उनके लिए यह वाकई बड़े गर्व की बात है कि जिस सिंगिंग रियलिटी शो में उन्होंने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया था, अब उसी रियलिटी शो में वे जज के तौर पर नजर आती हैं। फैन फॉलोइंग भी उनकी गजब की है। यही वजह है कि अक्सर सुर्खियों में नेहा कक्कड़ बनी ही रहती हैं।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

1 day ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

4 weeks ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

4 weeks ago

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

8 months ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

8 months ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

8 months ago