Image Source - Instagram
Shehnaaz Gill With Sindoor Viral Photo: बिग बॉस 13 के समय से ही सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी खूब सुर्खियां बटोरती रही हैं। दोनों साथ में हमेशा घूमते हुए दिख जाते हैं। यही नहीं, इन दोनों को इनके फैन्स भी साथ में देखना खूब पसंद करते हैं।
एक बार फिर से साथ में दोनों की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। फोटो की खासियत यह है कि शहनाज गिल को इसमें सिंदूर और मंगलसूत्र(Shehnaaz Gill With Sindoor Mangalsutra) के साथ देखा जा रहा है। हालांकि, जो दिख रहा है, वह बिल्कुल भी सच नहीं है। सच यह है कि शहनाज की फोटो को किसी फैन ने एडिट करके उनकी मांग में सिंदूर लगा दिया है और गले में मंगलसूत्र भी पहना दिया है।
फिर भी इन दोनों को साथ में देखकर इनके फैन्स बहुत ही खुश हो रहे हैं और दोनों पर जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं। बिग बॉस 13(Bigg Boss 13) में जो इन दोनों के बीच प्यारा सा साथ देखने को मिला था, असल जिंदगी में भी दोनों को फैंस इसी तरह से देखना चाहते करते हैं।
वैसे, शहनाज गिल ने अपना 27वां जन्मदिन हाल ही में मनाया है, जिसमें न केवल सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) पहुंचे थे, बल्कि सिद्धार्थ की मां भी यहां मौजूद थीं। बर्थडे के दौरान के वीडियोज सोशल मीडिया में पहले ही खूब वायरल हो चुके हैं।
यह भी पढ़े
बिग बॉस के बाद से शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) को साथ में कई म्यूजिक एल्बम में काम करते हुए देखा गया है। हाल ही में दोनों एक और वीडियो की शूटिंग के लिए भी गए हुए थे। बिग बॉस के बाद हालांकि शहनाज गिल काफी बदली-बदली सी दिखने लगी हैं। खासकर लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने वजन को काफी हद तक घटा लिया है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…