Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान(Salman Khan) पर रूबीना दिलाईक(Rubina Dilaik) को खुलकर आरोप मढ़ते हुए देखा जा रहा है।
सलमान भी हैरान

इसमें साफ तौर पर रूबीना यह कहती हुईं नजर आ रही हैं कि सलमान खान बिग बॉस के कंटेस्टेंट एजाज खान को सपोर्ट(Salman Khan Supporting Eijaz Khan) कर रहे हैं। रूबीना के इन आरोपों को सुनकर सलमान खान(Salman Khan) भी बेहद हैरान दिख रहे हैं। कलर्स ने बिग बॉस(Bigg Boss 14) की वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसके बाद से तो अब तक 6 लाख से भी अधिक बार इसे देखा जा चुका है। यही नहीं, यह तेजी से वायरल(Viral Video) भी हो रहा है।
क्या है बिग बॉस(Bigg Boss14) की वीडियो में?
वीडियो में यह देखने के लिए मिल रहा है कि अली गोनी(Aly Goni) और देवोलीना(Devoleena Bhattacharjee) मिलकर घर में एक शो का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें घरवालों से उनका सवाल-जवाब होता है। इसी कड़ी में सबसे पहले वे रूबीना दिलाईक(Rubina Dilaik) को बुलाते हैं। रूबीना से अली गोनी सवाल करते हैं कि मीडिया के सामने आपने कहा था कि एजाज खान को सलमान खान का सपोर्ट(Salman Khan Supporting Eijaz Khan) मिल रहा है। इस पर रुबीना ‘बिल्कुल’ कह कर जवाब देती हैं। सलमान खान यह सुनकर दंग रह जाते हैं और रूबीना से कहते हैं कि रूबीना आपको आखिर ऐसा क्यों लगता है। यह गलत चीज आपके जेहन में आ गई है।
यह भी पढ़े
- सलमान की वजह से आसिम रियाज ने बिग बॉस को फिर से कहा ‘ना’, ये है इनकी चाहत
- तो क्या सच में बंद हो रहा है ‘दा कपिल शर्मा शो’, जानें क्या कहा कॉमेडी किंग ने
इनसे भी पूछे गए सवाल
वहीं, अभिनव शुक्ला से जब यह सवाल किया गया कि क्या मनोरंजन के लिए उन्होंने राखी सावंत का इस्तेमाल किया है, तो इसका जवाब उन्होंने ‘नहीं’ में दिया। फिर राखी सावंत से अभिनव से उनके प्यार को लेकर सच्चा या झूठा पूछा गया, तो उन्होंने ‘फेक’ कह कर जवाब दिया। इसके अलावा राहुल वैद्य से अर्शी, राखी या रूबीना में से किससे शादी करने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने ‘रूबीना’ का नाम लिया।