Image Source - Rozanaspokesman.com
बिग बॉस 14 का अहम हिस्सा बन चुकी राधे मां(Radhe Maa) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वैसे तो राधे मां बिग बॉस की कंटेस्टेंट नहीं है लेकिन घर में उनका बीच-बीच में आना-जाना लगा रहता है। राधे मां का बिग बॉस के घर में जाना कई लोगों को रास नहीं आ रहा, जिनमें अखाड़ा परिषद भी शामिल है। जिसने राधे मां के उसूलों और सिद्धांतों को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
बिग बॉस में जाने के चलते अखाड़ा परिषद राधे मां(Radhe Maa) से काफी गुस्साया हुआ है। उसने अपने बयान में साफ कहा है कि राधे मां को धर्म की कोई जानकारी नहीं है और न ही वह कोई संत-महात्मा हैं। ABAP अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा है- राधे मां कोई संत नहीं है, वे किसी भी अखाड़े से नहीं जुड़ी हैं। पहले उन्हें जूना अखड़ा की तरफ से महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी, लेकिन जब उनके असल रंग सामने आए, उन्हें वहां से निकाल दिया गया। उन्हें धर्म की कोई जानकारी नहीं है। वे बस नाच-गाना कर सकती हैं। वहीं क्योंकि अब उन्हें ABAP से अलग कर दिया गया है, ऐसे में उन्हें किसी भी रियलिटी शो में भाग लेने की इजाजत हो गई है।
यह भी पढ़े
बता दें कि राधे मां(Radhe Maa) के बिग बॉस 14 में किरदार को लेकर काफी कंफ्यूजन मचा हुआ है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि राधे मां बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी लेकिन उसके कुछ समय बाद ही यह साफ हो गया है कि बिग बॉस में वह बतौर गेस्ट शो के साथ जुड़ी हैं, जो बीच बीच में कंटेस्टेंट से रूबरू होती रहेंगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…