European Union Stop Use Of Astrazeneca Vaccine: दुनियाभर में 26 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुकी महामारी कोरोना को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन बेहद अहम है। लेकिन जर्मनी, इटली, फ्रांस ने एस्ट्राजेनेका(AstraZeneca) वैक्सीन का इस्तेमाल रोक दिया है, जिसे वैश्विक वैक्सीनेशन अभियान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

कोरोना का कहर दुनियाभर के देशों पर छाया। महज़ संपर्क में आकर फैलने वाली इस बीमारी ने लोगों को हिलाकर रख दिया। लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनेटाइज़र जैसे इंतजामों के बावजूद दुनियाभर में मौत का आंकड़ा लाखों को छू गया। दवाएं भी जब कोरोना मरीज़ों पर बेअसर नज़र आने लगी तो वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प आया। कई महीनों की मशक्कत के बाद एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (AstraZeneca Vaccine) को कोरोना (Corona) के खिलाफ हथियार के तौर पर देखा गया और इससे छुटकारा पाने के लिए एक वैश्विक वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अब एक बड़ी समस्या सामने आ गई है। दरअसल यूरोपीय यूनियन (European Union) के सबसे बड़े देशों ने सोमवार से एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca Vaccine) वैक्सीन का इस्तेमाल बंद कर दिया है। इन देशों का दावा है कि दवा के इस्तेमाल से शरीर में खून के थक्के जैसी समस्या सामने आ रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO तथा दवाओं पर नजर रखने वाली यूरोपीय संस्था ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (AstraZeneca Corona Vaccine) के सुरक्षित होने की बात कही है, बावजूद इसके यूरोपीय यूनियन (EU) के सबसे बड़े देशों ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का इस्तेमाल बंद कर दिया है।

बता दें कि यूरोपीय यूनियन के तीन सबसे बड़े देशों – जर्मनी, इटली और फ्रांस– ने सोमवार को वैक्सीन का इस्तेमाल रोक दिया और फिर स्पेन, पुर्तगाल, स्लोवानिया तथा लातविया ने भी उनका अनुकरण किया। AstraZeneca Vaccine को सिर्फ यूरोपीय देशों ने नहीं रोका, बल्कि इंडोनेशिया ने भी उसके इस्तेमाल को टालने की घोषणा की है, जबकि यह वैक्सीन अन्य वैक्सीनों के मुकाबले सस्ती है। घबराहट का शिकार नहीं हो लोग – WH
वैक्सीन का इस्तेमाल इस तरह बंद किया जाना वैश्विक वैक्सीनेशन अभियान को बड़ा झटके के तौर पर देखा जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, दुनियाभर में 26 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुकी और वैश्विक अर्थव्यवस्था को चरमरा देने वाली महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन बेहद अहम है। WHO की प्रमुख विज्ञानी सौम्या स्वामीनाथन ने कहा , “हम नहीं चाहते कि लोग घबराहट का शिकार हों, हम फिलहाल यही सिफारिश करेंगे कि सभी देश AstraZeneca Vaccine का इस्तेमाल करते रहें…” कई देशों से खून के थक्के जमने की शिकायतों का ज़िक्र करते हुए सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, “अब तक, हमें इन घटनाओं और वैक्सीन के बीच कोई संबंध दिखाई नहीं दिया है…” यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी और WHO इस सप्ताह करेंगे विशेष बैठकें।
यह भी पढ़े
- इराक की राजधानी बगदाद में हुआ आत्मघाती हमला, 6 लोगों से ज्यादा की मौत
- फिर बेज्जती का शिकार हुआ पाकिस्तान, पैसे ना चुकाने पर मलेशिया में जब्त हुआ प्लेन
गुरुवार को विशेष बैठक करने जा रही यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (EMA) ने भी WHO के सुर में सुर मिलाते हुए शांत बने रहने का आह्वान किया और कहा कि वैक्सीन का इस्तेमाल करते रहना ही बेहतर होगा। एजेंसी ने सोमवार को जारी बयान में कहा, “COVID-19 को रोकने में AstraZeneca Vaccine के लाभ उसके साइड इफेक्ट्स के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं…”