Image Source - Pixabay
Onions For Cleaning In Hindi: घर को साफ-सुथरा रखने से हमारी सेहत भी अच्छी रहती है और मूड भी। घर को साफ रखने के लिए हम महंगे से महंगे अनेक नुस्खे आजमाते हैं। लेकिन प्याज एक ऐसी चीज है जो बिना आपकी जेब को नुकसान पहुंचाए, आपका घर साफ रखने में काफी मददगार साबित हो सकती है।
गंदा घर ना सिर्फ देखने में बुरा लगता है बल्कि यह लाखों बीमारियों को भी दावत देता है। हम अपने घर को जितना साफ-सुथरा रखेंगे उतना ही रोगमुक्त और प्रसन्न रहेंगे। घर की साफ सफाई करने के लिए हम अलग-अलग क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर काफी पैसे खर्च कर देते हैं, लेकिन फिर भी अक्सर बाथरूम का फर्श, घर के कोने, दीवारें, जालियाँ गंदी ही रह जाती हैं और ढंग से साफ नहीं हो पातीं। लगभग हर किसी को इस परेशानी का सामना करना ही पड़ता है।
पर जरा सोचिए अगर बिना आपकी जेब को नुकसान पहुंचाए बस एक छोटी सी प्याज आपकी ये सारी परेशानियाँ हल कर दे तो। है ना हैरानी की बात की कैसे एक प्याज जो कुछ देर खुला छोड़ देने पर बदबू फैला देती है आपके घर को साफ रखने में भी मदद कर सकती है! तो आइए आज जानते हैं की प्याज(Onions For Cleaning) से आप अपने घर की गंदगी कैसे दूर कर सकते हैं।
अक्सर हमारे घर के कोनों में जंग लग जाता है। तो अगली बार जब आपको कहीं भी जंग लगा दिखे तो प्याज के रस में थोड़ा सा नींबू का रस और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें और इस मिश्रण को जंग पर सख्त हाथों से अच्छे से रगड़ें। यकीन मानिए जंग के निशान गायब हो जाएंगे और आपके घर का कोना-कोना चमक उठेगा।
आप अपने घर में कीटनाशक दवाइयों का कितना भी छिड़काव कर लें, कीड़े वापस आ ही जाते हैं। ऐसे में यदि आप कीटनाशक दवा छिड़कने के बाद थोड़ा प्याज का रस भी छिड़क देंगे तो उसके बाद ये कीड़े, प्याज की तेज गंध से अपने आप ही मर जाएंगे।
घर में जरा सा मीठा गिर जाए और वहां चींटियां ना आएं यह तो असंभव है। तो अगर घर में आपको कहीं भी चींटियां दिखें तो वहाँ पर फौरन थोड़ा सा प्याज का रस डाल कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। सभी चींटियां वहाँ से तुरंत गायब हो जाएंगी क्योंकि उन्हें प्याज की गंध बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं होती।
यह भी पढ़े
घर में बच्चे हों तो जाहिर है घर की दीवारों पर वे अपनी अदभुत कला का प्रदर्शन करेंगे ही। बच्चे वाले सही घरों की दीवारों पर बच्चे पैन-पेंसिल से निशान बना ही देते हैं। इनको साफ करना भी एक जंग लड़ने जैसा है। पर प्याज आपकी इस परेशानी को चुटकियों में हल कर सकता है। बस एक प्याज लेकर उसका रस निकालें और इसे दीवार पर लगे दाग-धब्बों पर स्प्रे कर दें। आपके घर की दीवारें बिलकुल पहले की तरह चमक उठेंगी।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…