Himachal Pradesh Temples: कोरोना संक्रमण की वजह से बीते पांच महीनों से भक्तों के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल बंद थे। लेकिन अब पांच महीनों के बाद सभी धार्मिक स्थलों में एक बार फिर से जयकारे गूँज रहे हैं। इसी बीच भक्ति और आस्था के प्रतीक प्रख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी(Maa Chintpurni Temple), श्री नयनादेवी ब्रजेश्वरी, चामुंडा और ज्वाला जी के अलावा भीमकाली और माता बालासुंदरी, बालकनाथ मंदिर और ऐतिहासिक पावंटा साहिब गुरुद्वारे को भी भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। अमर उजाला के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के डीसी भी साइकिल से माता के दर्शन के लिए चिंतपूर्णी मंदिर पहुचें। आइये इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
भक्तों के लिए एक बार फिर खुले मंदिरों के द्वार


भक्तों को प्रसाद चढ़ाने की होगी मनाही


मिली जानकारी के अनुसार भक्तों के लिए माँ चिंतपूर्णी(Maa Chintpurni Temple) के दरबार को सुबह नौ बजे से शाम के सात बजे तक भक्तों के लिए खोला जा रहा है। भक्त यहाँ माता के दर्शन तो जरूर कर पाएंगे लेकिन पहले की तरह उन्हें प्रसाद चढ़ाने की मनाही होगी ,हालाँकि मंदिर प्रशासन की तरफ से आने वाले सभी भक्तों को दर्शन के बाद प्रसाद जरूर मिलेगा। गौरतलब है कि, हिमाचल के नयनादेवी मंदिर में एक दिन में एक हज़ार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति है। कोरोना के प्रति सुरक्षा बरतते हुए मंदिर में दस साल से कम उम्र के बच्चे, 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और प्रेग्नेंट महिलाओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़े
- कोरोना महामारी के साथ अब इस घातक सिंड्रोम ने बढ़ाया सिरदर्द, बच्चों में दिखे लक्षण
- अब पैसों के अभाव में नहीं छूटेगी छात्रों की पढ़ाई, केंद्र सरकार ने लॉन्च की शानदार योजना
इसके साथ ही साथ ब्रजेश्वरी माँ शक्तिपीठ और माँ चामुंडा के दर्शन भी भक्तजन सुबह सात से शाम के सात बजे तक कर सकते हैं। बाबा बालकनाथ मंदिर(Himachal Pradesh Temples) में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को ई-पास बनवाना आवश्यक है। यहाँ प्रतिदिन करीबन पांच सौ भक्तों को दर्शन की अनुमति है। जानकारी हो कि, सभी मंदिरों में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजामात किए गए हैं