Most Expensive Miyazaki Mango Price In Hindi: हमारे आस पास शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे फलों का राजा आम खाना पसंद नहीं होगा। वैसे तो बाज़ारों में आम की बहुत सी वैरायटी मौजूद है, जिन्हे लोग बड़े ही चाव के साथ खाना पसंद करते हैं। मौजूदा समय में इंटरनेट की दुनिया में एक खास प्रकार का आम चर्चा का केंद्र बना हुआ है ।दरअसल बात यह है कि आम की एक विशेष प्रकार की प्रजाति “मियाजाकी” जिसे पिछले साल बाज़ारों में 2.70 लाख प्रति किलो के हिसाब से बेचा गया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश के एक दम्पति ने अपने बाग़ में “मियाजाकी” की खेती की है और इस विशेष आम को चोरों से बचाने के लिए उन्होंने 4 सिक्योरिटी गार्ड और 6 खूंखार शिकारी कुत्तों को रखा हुआ है। आज के इस लेख में हम आपको आम के इसी विशेष प्रजाति के बारे में विस्तार से बताएंगे।
कैसा है “मियाजाकी” आम का रंग
आपको बता दें कि “मियाजाकी” आम का रंग सामान्य आम की तरह पीला न होकर लाल होता है। आम की यह प्रजाति भारत और साउथ एशिया में बहुत फेमस है और इसके नामकरण के पीछे की सच्चाई यह है कि इस आम का पहली बार उत्पादन साल 1984 में जापान के मियाजाकी शहर में हुआ था, इसी वजह से इसका नाम “मियाजाकी” पड़ा। इस आम का वजन करीब 350 ग्राम के करीब होता है और इसमें नेचुरल शुगर की मात्रा बहुत ही अधिक होती है। लाल रंग का होने की वजह से इसे ‘Egg of the sun’ के नाम से भी संबोधित किया जाता है। “मियाजाकी” आम में विभिन्न प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट, फॉलिक एसिड और बीटा कैरोटीन पाए जाते हैं जो कि आँखों की सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं।
इस तरह से की जाती है “मियाजाकी” आम की खेती
जापान में खास प्रकार के क्लाइमेट के अंदर तैयार किया जाता है और सभी प्रकार के क्वालिटी टेस्ट के बाद ही इसे बाहर एक्सपोर्ट किया जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस आम को तैयार होने के लिए लंबे समय तक सूर्य की रोशनी की जरूरत पड़ती है और इसके साथ ही इसे ज्यादा पानी की भी जरूरत होती है। “मियाजाकी” आम को जापानी लोग अपनी आम भाषा में ‘ताईयो-नो-तामागो’ के नाम से जानते हैं।
देश के अंदर इस जगह होती है “मियाजाकी” आम की खेती
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, “मियाजाकी” आम की खेती अब भारत में भी हो रही है। मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले संकल्प परिहार और उनकी पत्नी ने कुछ साल पहले अनजाने में अपने बगीचे के अंदर इसके दो पौधे लगाए थे, उन्हें इस बात की जरा भी जानकारी नहीं थी कि यह दुनिया का सबसे महंगा आम है। अब जब उन्हें इस बात की जानकारी हो गयी है कि यह आम बहुत ही महंगा बिकता है तो उन्होंने इसे बेचने से इंकार कर दिया है और बोला है कि अब हम इस “मियाजाकी” आम के और अधिक पौधे लगाएंगे और इसका उत्पादन करेंगे।
- बड़ी आसानी के साथ बनाएं घर में ग्रीन चिली पाउडर।
- इन नए तरीकों से बना सकते हैं इमली की लजीज चटनी, यकीन मानिये बढ़ जायेगा खाने का स्वाद।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में जापान और भारत के अलावा थाईलैंड और फिलीपींस में भी हो रही है।